India News (इंडिया न्यूज),  Kapil Sharma: समय रैना का शो यूट्यूब पर आता है, जिसका नाम इंडियाज गॉट लैटेंट है। इस शो के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया से लेकर पूरा देश उबल रहा है। पूरे विवाद का सबसे बड़ा चेहरा रणवीर इलाहाबादिया बन गए हैं, जिन्होंने मंच पर अपने माता-पिता को लेकर बेहद अभद्र और अश्लील टिप्पणी की, जिसने मर्यादा शब्द की धज्जियां उड़ा दीं।

कपिल का वीडियो चर्चा में

मुंबई से लेकर असम तक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इन सबके बीच कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो अचानक चर्चा में आ गया है। इस वीडियो को एक दिन के अंदर 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग कह रहे हैं कि इस पर विवाद क्यों नहीं हुआ? कपिल शर्मा पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

इलाहाबादिया की हरकत देख भड़क गए विराट-युवराज, कर दिया ये बड़ा काम, टूटा रणवीर का सपना

कपिल के शो पर मचा बवाल

साल 2023 की बात है, जब कपिल के शो में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के सितारे आए थे। इनमें दिनेश लाल यादव, निरहुआ और मनोज तिवारी शामिल थे। इस एपिसोड में कपिल शर्मा ने कहा था, ‘हमारे देश में दो चीजों का बहुत क्रेज है। एक तो फिल्में और दूसरा क्रिकेट। बोर्ड एग्जाम की पढ़ाई के लिए इंसान कभी सुबह 4 बजे नहीं उठता।’ कपिल ने आगे कहा, ‘अगर क्रिकेट टेलीकास्ट होता है तो वो सुबह 4 बजे उठ जाता है। कुछ लोग तो इसके इतने शौकीन होते हैं कि क्रिकेट देखने के लिए रात 2 बजे उठ जाते हैं। क्रिकेट मैच सुबह 4 बजे शुरू होता है और फिर वो अपने माता-पिता की कबड्डी देखकर सो जाते हैं। इसका मतलब है कि उनके माता-पिता लड़ रहे हैं, है न?’ कपिल के इस बयान पर अब बवाल शुरू हो गया है।

वीडियो देख भड़के यूजर्स

इस वीडियो को देखकर यूजर्स कपिल की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘ये मुद्दा क्यों नहीं उठाया गया?’ एक और कमेंट है- ‘और लोग कहते हैं कि ये एक पारिवारिक शो है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मैं कपिल शर्मा की बहुत इज्जत करता था, लेकिन ये आदमी चाहे जितने भी गंदे जोक सुनाए, कोई भी इसके बारे में बुरा नहीं बोलेगा क्योंकि इसके पीछे पूरा बॉलीवुड है। लेकिन अगर कोई सेल्फ मेड इंसान ऐसा करता है तो पूरा हिंदुस्तान उसके खिलाफ हो जाता है।’

योगी सरकार का बड़ा कदम:दिव्यांग बच्चों के लिए शुरू की ख़ास पहल,03 लाख विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग छात्रों का संवरेगा भविष्य