India News (इंडिया न्यूज), Kapil Sharma Inside House: एक मामूली से शख्श से मशहूर कॉमेडियन बने कपिल शर्मा को आज कौन नहीं जानता। कॉमेडी में उनका इतना नाम बन चुका है कि, आज उन्हें देखते ही लोगों को हंसी आ जाती है। न सिर्फ कपिल कॉमेडी में अच्छे हैं बल्कि एक्टिंग में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कपिल शर्मा के पास टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसा है। वो सबसे अमीर टीवी स्टार हैं। कपिल शर्म की 300 करोड़ की नेटवर्थ है इसलिए कपिल अमीर एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर वाले नंबर पर हैं। उनका आलिशान घर मुंबई के अंधेरी में बना है। हाउसिंग डॉट कॉम और मैजिक ब्रिक्स के अनुसार उनके इस घर की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके साथ ही पंजाब में उनका एक आलीशान फार्म हाउस भी बना हुआ है। उनके घर की सजावट देखकर लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए।

घर देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें

कपिल शर्मा के घर का लिविंग रूम विशाल होने के साथ-साथ खूबसूरत भी है। रॉयल लुक देने के लिए क्लासी सोफा सेट रखा गया है। खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाहर लॉन में एक हिस्सा खोला गया है। कांच की दीवार और सफेद रंग एलिगेंट लुक दे रहे हैं। खास बात यह है कि कपिल शर्मा के घर में हर चीज लाइट शेड्स में है। चाहे बेज सोफा हो, पर्दे हों या घर के हर हिस्से की दीवारें। यहां तक ​​कि दीवारों पर टंगी पेंटिंग्स भी लाइट कलर में हैं। अनोखी लाइटिंग खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।

खत्म हो जाएगी बेरोजगारी! भारत की सबसे बड़ी कंपनी निकालने वाली है इतनी वैकेंसी, फ्रेशर्स भी मार सकते हैं मौके पर चौका

डाइनिंग एरिया है बेहद खूबसूरत

कपिल शर्मा के घर का डाइनिंग एरिया बेहद खूबसूरत है। इसे वुडन फ्लोर मार्बल, रस्टिक थीम फर्नीचर, मैटेलिक कलर और बड़े-बड़े प्लांट पॉट्स से डिजाइन किया गया है। हर जगह रखी बेज कलर की कुर्सियां ​​रॉयल लुक देती हैं। वहीं दूसरी तरफ सफेद रंग का टीवी शोकेस है। सोफा सेट, कांच की दीवारों के अलावा कपिल शर्मा के घर में बड़े-बड़े झूमर भी हैं। दीवारों का सफेद रंग मार्बल फ्लोरिंग से बिल्कुल मैच करता है। इसी एरिया में गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है। हर साल कपिल बप्पा की पूजा की तस्वीरें भी शेयर करते हैं।

Kapil Sharma Inside House

बालकनी से दिखता है मुंबई का शानदार नजारा

कपिल शर्मा के घर की बालकनी से मुंबई शहर का शानदार नजारा दिखता है। दिन में यहां से आसपास की हरियाली और साफ-सुथरी सड़कें और ऊंची-ऊंची इमारतें दिखाई देती हैं। बड़ी बालकनी में कांच की रेलिंग के पास कई पौधे रखे हुए हैं। यह इलाका शांतिपूर्ण समय बिताने के लिए एकदम सही है। पंजाब में कपिल शर्मा का फार्महाउस भी बेहद आलीशान है। बाहर से देखने पर हरियाली और लॉन से घिरा हुआ दिखता है। इसमें आगे की तरफ पोर्च और भव्य दिखने वाला इंटीरियर है। कपिल शर्मा का फार्म हाउस सभी सुविधाओं से लैस है। इसमें लकड़ी की फ्लोरिंग, मिरर वाली दीवारें और बेज रंग के पर्दे हैं। जबकि आरामदायक सोफा सेट घर जैसा अहसास देता है। जहां कपिल अक्सर परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते नजर आते हैं।

इतनी अय्याशी के साथ भारत आया तहव्वुर राणा , हर घंटे दरिंदे पर खर्च किए गए इतने करोड़, आतंकी को भारत लाने में उड़ गए हिंदुस्तान के इतने पैसे