India News (इंडिया न्यूज), Kapil Sharma Viral Video: एक कहावत है- जिसका काम उसी को साजे। कॉमेडियन कपिल शर्मा को आज कॉमेडी का बादशाह कहा जाता है। उनके शो को खूब पसंद किया जाता है और ट्रेंड में रहता है। कपिल ने अपनी कॉमेडी के दम पर करोड़ों की कमाई की है। कॉमेडी के साथ उन्होंने कई और चीजें भी अपनाई हैं। पर, एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी कॉमेडी को ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था. अब उस दौर का एक वीडियो सामने आया है।
कपिल शर्मा के एक पुराने रियलिटी शो का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जज उनकी परफॉर्मेंस को जज करते नजर आ रहे हैं। इस खास एपिसोड में कोरियोग्राफर सरोज खान भी नजर आईं। सरोज खान ने कपिल की कॉमेडी पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कपिल को 4 मार्क्स दिए।
सरोज को कपिल की कॉमेडी पसंद नहीं आई
वीडियो में सरोज पूछ रही हैं कि क्या कपिल, चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर तीनों एक ही स्कूल से आए हैं? तो कपिल कहते हैं नहीं, वे एक ही शहर से हैं। फिर सरोज कहती हैं कि तो क्या तुम लोगों को ऐसे ही पीछे जाकर टिपिकल बोलना सिखाया जाता है? तो कपिल ने कहा कि आप कोरियोग्राफर हैं, तो मैं आपको इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा था। मैं आपको अपनी कमर की लचक दिखा रहा था। तो ये सुनते ही सरोज ने कहा कि अगर कॉमेडी में ये लचीलापन लाओगे तो क्या होगा? तब कपिल ने कहा कि मैम कॉमेडी नहीं हो रही है, हमें 6 नंबर मिल रहे हैं तो हमने सोचा कि शायद डांस चल जाए।
कपिल को मिले सिर्फ 4 नंबर
सरोज ने कहा- ‘मुझे ज्यादा मजा नहीं आया लेकिन चंदन और राजीव की परफॉर्मेंस से ज्यादा मजा आया। सॉरी।’ ये कहते हुए उन्होंने कपिल को 4 नंबर दिए। इसके बाद जावेद जाफरी ने कहा- इसे आपके स्टाइल से कैप्चर करना चाहिए। जब आप बोलना शुरू करें तो ऐसा लगना चाहिए कि हां आप कुछ कह रहे हैं। स्टाइल ऐसा होना चाहिए।\