India News (इंडिया न्यूज़), Karachi to Noida Trailer: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) की जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ (Karachi to Noida Trailer) जल्द ही लोगों के बीच होगी। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सामने आए इस ट्रेलर में सीमा के किरदार के नाम को सायमा हैदर दिया है, जो एक रॉ एजेंट का रोल निभाती नजर आ रहीं हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के ट्रेलर कुछ वक्त पहले ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है, जिसन लोगों के बीच तहलका मचा दिया है।
‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
आपको बता दें कि फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसके ट्रेलर ने लोगों को काफी इंप्रैस कर दिया है। इस ट्रेलर को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर प्रोड्यूसर अमित जानी ने जारी किया है। वहीं इसका निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया है, जिसमें सीमा हैदर रॉ एजेंट का रोल निभाते हुए दिखाई दे रहीं हैं। इसके बारे में पाकिस्तान को पता चल जाता है और वहां पर काफी बवाल मच जाता है। लेकिन इस खुलासे के पहले ही सीमा वापस इंडिया आ जाती हैं।
‘कराची टू नोएडा’ की स्टार कास्ट
इस फिल्म में सीमा हैदर का रोल फरहीन फलर निभा रहीं हैं। वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव नजर आ रहें हैं। इसके अलावा फिल्म में आपको ‘गदर 2’ के मेजर मलिक रोहित चौधरी भी दिखाई देंगे, जो इसमें कराची पुलिस कमिश्नर के किरदार में हैं। वहीं मनोज बक्शी पाक आर्मी अफसर का रोल निभा रहें हैं।
सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी पर आधारित है फिल्म
फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ सच्ची घटना पर आधारित है। बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान की वो महिला हैं, जो अपने प्यार सचिन मीणा से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। दोनों की दोस्ती पबजी गेम खेलते हुए हुई थी। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और सीमा कराची से नोएडा आ गई। बता दें कि अब दोनों नोएडा में शादी कर एकसाथ रह रहे हैं।
Read Also:
- Satranga First Look: ‘सतरंगा’ गाने का फर्स्ट लुक जारी, करवा चौथ की रस्में निभाते दिखे रणबीर और रश्मिका (indianews.in)
- Malaika Arora Injured: मलाइका अरोड़ा हुई घायल, पैपराजी को देख छुपाया चोट का निशान, देखें वीडियो (indianews.in)
- Dipika Kakar Scammed: दीपिका कक्कड़ के साथ हुई धोखाधड़ी, इस स्कैम का हुई शिकार (indianews.in)