इंडिया न्यूज़: (Karan Johar and Anushka Sharma Video) बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) पर कईं बार ये आरोप लग चुका है कि उन्होंने कुछ एक्टर्स के करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी। इसी कड़ी में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर भी एक खबर सामने आई है कि करण जौहर उन्हें पसंद नहीं करते थे। इसलिए उन्होंने शुरुआती दौर में अनुष्का शर्मा के करियर को तबाह करने की कोशिश की थी। हालांकि बाद में इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया था। इसके लिए करण जौहर ने अनुष्का से माफी भी मांगी थी। अब इसी बीच करण जौहर का एक पुराना वीडियो सामने आया है।
अनुष्का का करियर बर्बाद करना चाहते थे करण जौहर
जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के लिए आदित्य चोपड़ा को एक्ट्रेस की तलाश थी। उस वक्त करण जौहर ने आदित्य को अनुष्का को साइन करने से मना कर दिया था। करण चाहते थे कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ सोनम कपूर काम करें। हालांकि ,जब उन्होंने अनुष्का शर्मा की ‘बैंड बाजा बारात’ में देखी तो खूब इंप्रेस हुए और एक्ट्रेस से माफी मांगने के बारे में सोचने लगे। बाद में फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ को भी लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया और ये फिल्म सुपरहिट साबित हो गई।
करण जौहर ने एक इवेंट में ये माना था कि वो अनुष्का शर्मा के करियर को खराब करना चाहते थे। करण ने कहा था कि जब आदित्य ने उनको अनुष्का की फोटो दिखाई थी तो उन्होंने अनुष्का को लेने से साफ इनकार कर दिया था। हालांकि, जब फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में करण ने अनुष्का की एक्टिंग देखी तो वो हैरान रह गए और उनकी जमकर तारीफ की।
करण जौहर का 7 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि अब हाल ही में करण जौहर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अनुष्का के लिए वो बातें कही थीं। इस क्लिप को देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। करण जौहर को लोग जमकर ट्रोल कर रहें हैं। वहीं यूजर्स अनुष्का शर्मा के सपोर्ट में उतर गए हैं।