India News (इंडिया न्यूज), Kareena Kapoor Khan On Taimur Name: बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान के नाम पर उठे विवाद को लेकर खुलकर बात की है। करीना और उनके पति सैफ अली खान के पहले बेटे का नाम तैमूर रखने पर 2016 में काफी बहस हुई थी। विवाद का कारण यह था कि तैमूर नाम इतिहास में एक क्रूर और भारत पर आक्रमण करने वाले शासक से जुड़ा हुआ था, जिसे लेकर लोग नाराज थे।
तैमूर नाम रख क्यों रोईं करीना
हालांकि करीना ने इस विवाद का सामना करते हुए अपनी बात स्पष्ट की। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वह अस्पताल में थी और अपने बेटे को जन्म दे रही थीं, तभी एक प्रसिद्ध शख्सियत उनसे मिलने आईं। इस शख्स ने उन्हें तैमूर नाम रखने पर सवाल उठाया और पूछा कि “तुमने यह नाम क्यों रखा?” करीना ने कहा, “तब मेरी डिलीवरी को सिर्फ आठ घंटे हुए थे, और यह बात सुनकर मैं रो पड़ी थी। मुझे इस पर इतना आघात हुआ कि मैंने उस शख्स को वहां से जाने को कह दिया।”
क्यों रखा तैमूर नाम?
करीना कपूर ने कहा कि इस अनुभव ने उनकी सोच को और मजबूत किया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने तय किया कि वह अपने बेटे के नाम को लेकर किसी भी आलोचना से प्रभावित नहीं होंगी। करीना ने कहा, “यह मेरा बच्चा है और मुझे तब तक कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक वह स्वस्थ और खुश है।” अभिनेत्री ने यह भी कहा कि नाम के साथ जुड़ी इतिहास की बातें उनका ध्यान नहीं खींचतीं। उन्होंने कहा, “अगर किसी नाम से कोई विवाद जुड़ा है तो इसका मतलब यह नहीं कि उस नाम वाले सभी लोग वही काम करेंगे। तैमूर का मतलब मजबूत और बहादुर होता है, और मुझे यही नाम पसंद आया।” समय के साथ तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध स्टार किड्स में शामिल हो चुके हैं।