India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor Khan Dirty Magazine Photoshoot: साल 2022 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक फोटोशूट काफी सुर्खियों में था। डर्टी मैगजीन के लिए रणवीर ने कालीन पर लेटकर न्यूड पोज दिया था। जिस कालीन पर कभी रणवीर ने ग्लैमर का तड़का लगाया था, उसी पर अब पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने मदमस्त अदाएं दिखाई हैं।
करीना कपूर ने शेयर की ‘डर्टी’ फोटोज
आपको बता दें कि एक्टर रणवीर सिंह का फोटोशूट काफी बोल्ड था और उस पर जमकर बवाल भी मचा था। लेकिन करीना के फोटोशूट में ऐसा कुछ नहीं है। 40 साल की उम्र में एक्ट्रेस की खूबसूरती और फिटनेस ने लोगों को अट्रैक्ट किया है। ‘डर्टी’ मैगजीन के लिए करीना ने अलग-अलग पोज में फोटोशूट कराया।
सोशल मीडिया पर छाई बेबो की फोटोज
डर्टी पिक्चर्स के पेज ने करीना कपूर के साथ कोलैब में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है, “कुछ ऐसा है जो बेबो को पसंदीदा और डर्टी को पहली बॉलीवुड कर स्टार बनता है। वह हॉट है और हमारे पास कोई चॉइस नहीं सिवाय इसके कि हम उन्हें वैसे ही कैप्चर करें जैसी वह हैं।”
दूसरी फोटो ब्लैक एंड व्हाइट में है। इसमें करीना के चेहरे का क्लोजअप लिया गया है। इसके कैप्शन में लिखा, “करीना कपूर खान एक एक्ट्रेस हैं, बेबो एक इमोशन है।”
इन दोनों फोटोज से पहले डिजिटल पेज के लिए करीना कपूर की पहली फोटो शेयर की गई। इस फोटो में करीना काउच पर लेटे कैमरे की तरफ देखते हुए सिडक्टिव स्टाइल में पोज देती नजर आ रहीं हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, “बेबो को कोई भी पर्याप्त नहीं पा सकता है। पॉप संस्कृति उसके चारों ओर खुद का निर्माण करती है। वह लोगों की पसंदीदा है, आप हमेशा के लिए जुनूनी हैं।”
करीना ने अपने फोटोशूट पर कही ये बात
बता दें कि करीना कपूर ने अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर करते हुए लिखा, “कभी-कभी डर्टी होना कितना कूल होता है।”
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
करीना कपूर खान की इन फोटोज ने फैंस का दिल चुरा लिया है। कमेंट सेक्शन में उनके फैंस करीना की तारीफें कर रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘वह एक आइकन है। वह एक मोमेंट है।’ कुछ फैंस ने एक्ट्रेस को गॉर्जियस, तो किसी ने ब्यूटीफुल कहा। हालांकि, कुछ फैंस ऐसे भी रहे, जिन्होंने यहां भी ट्रोल करना बंद नहीं किया।
कुछ यूजर्स को ये फोटोशूट पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, ‘यह वाकई में बूढ़ी होने लगी हैं। इनकी लोअर जॉलाइन अब कितनी बड़ी दिखती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाकई में डर्टी फोटोशूट है। करीना के लुक्स के साथ कितना कुछ किया जा सकता था।’
करीना कपूर खान का वर्कफ्रंट
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी। ये मल्टी स्टारर फिल्म होगी, जिसमें करीना पावरफुल रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने की संभावना जताई गई है।
Read Also:
- Children’s Day 2023: Saba Pataudi ने शेयर की पटौदी परिवार के सारे बच्चों की तस्वीरें, बहन Soha भी आई नजर (indianews.in)
- Mrunal Thakur संग डेटिंग की खबरों के बीच Badshah ने किया एक और पोस्ट, कहा- ‘माफी मांगता हूं लेकिन……’ (indianews.in)
- The Kapil Sharma Show का नया प्रोमो हुआ जारी, अब टीवी पर नहीं बल्कि यहां हसांएगे कपिल शर्मा (indianews.in)