India News (इंडिया न्यूज), Kareena Viral Video: आपको यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन सोशल मीडिया पर करीना कपूर के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में एक्ट्रेस करीना कपूर नहीं बल्कि उनके जैसा दिखने वाला एक एनिमेटेड अवतार रेव पार्टी में डांस करता कर रहा है। ये पार्टी भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची में हुई थी। वीडियो में करीना जैसा दिखने वाला यह एनिमेशन तेज म्यूजिक पर डांस कर रहा है। इस वीडियो को हमजा हैरिस नाम के डीजे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद लोगों ने इस पर खूब रिएक्शन दिए- कुछ हंसे तो कुछ नाराज हुए।
किसने बनाया वीडियो?
हमजा हैरिस ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो क्यों बनाया। उन्होंने लिखा- ‘मैं इस गाने पर काफी समय से काम कर रहा था। जब इसे पार्टी में बजाने का समय आया तो मैंने सोचा- इसके साथ कुछ कूल विजुअल भी होने चाहिए।’ उन्होंने बताया कि उन्हें यह आइडिया फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ देखते हुए आया, जब उन्होंने करीना कपूर के मशहूर डायलॉग ‘पूह’ वाला सीन देखा। ‘मैंने सोचा, क्यों न करीना कपूर को डांस करते हुए दिखाया जाए? यह अलग होगा।’
एनिमेशन देख भड़के लोग
वीडियो की शुरुआत एक लाइन से होती है- POV: आप कराची में रेव पार्टी में हैं और करीना कपूर सामने डांस कर रही हैं।’ लेकिन करीना की जगह जो एनिमेशन दिख रहा है, वो बहुत अजीब लग रहा है। वो फॉर्मल ड्रेस में हैं और उनके बाल टाइट पोनी में बंधे हैं। लोगों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया।
सोशल मीडिया पर आई कमैंट्स की बौछार
कुछ लोगों को ये वीडियो फनी लगा, लेकिन ज्यादातर लोग एनिमेशन की क्वालिटी देखकर परेशान हो गए। एक यूजर ने लिखा- ‘ये एनिमेशन बहुत खराब है। ऐसा लग रहा है जैसे करीना ऑफिस जा रही हैं।’ दूसरे ने कहा- ‘न गाना अच्छा है, न एनिमेशन। दोनों बंद करो।’ एक और कमेंट था- ये करीना कपूर कैसे हो सकती हैं? बिल्कुल नहीं!’ कुछ लोग तो बस हंसने वाले इमोजी भेजकर रह गए। हमजा ने बताया कि जब पार्टी में वीडियो चलाया गया, तो लोगों को ये पसंद आया और सभी ने डांस किया। उन्होंने लिखा- अब बस यही उम्मीद करता हूं कि किसी दिन करीना कपूर और करण जौहर भी ये वीडियो देखेंगे और समझेंगे कि ये कितना फनी था। इस वीडियो ने दिखा दिया है कि इंटरनेट पर कुछ भी वायरल हो सकता है, फिर चाहे वो अच्छा हो या अजीब। अब देखना ये है कि करीना कपूर या करण जौहर इस बारे में कुछ कहते हैं या नहीं।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की बड़ी जीत, मार गिराए इतने आतंकवादी, तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी