इंडिया न्यूज़: (Kartik Aaryan Injured) बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के बीच छाए हुए हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने छोटे से करियर में काफी ऊंची छलांग लगाई है। उनकी पाइपलाइन में कईं फिल्में शामिल हैं। लेकिन इसी बीच कार्तिक आर्यन के चाहनों वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, खबर है कि कार्तिक आर्यन एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हादसे का शिकार हो गए हैं और उन्हें चोट आई है।
- कार्तिक आर्यन को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान लगी चोट
- ‘भूल भुलैया 2’ का कर रहे थें सिग्नेचर स्टेप
- कार्तिक को दी गई मेडिकल हेल्प
कार्तिक आर्यन को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान लगी चोट
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एक इवेंट में लाइव परफॉर्मेस के दौरान कार्तिक आर्यन के पैर में गंभीर चोट लग गई थी। कार्तिक ने काफी समय तक अपनी इस चोट वाली बात को छिपा कर रखा। बताया जा रहा है कि शाम के समय एक्ट खत्म होने वाला था और कार्तिक अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का अपना सिग्नेचर स्टेप कर रहे थे।
इस दौरान उनका टखना मुड़ गया और पैर के बीच हवा में अटक गया था। उन्होंने टखने को इतनी बुरी तरह मोड़ा कि वो अपने पैक को स्टेज पर वापस नहीं रख पा रहे थे। लोगों को पहले लगा कि कार्तिक मजाक कर रहें हैं लेकिन जब उनकी हालत देखी तो सब काफी डर गए।
कार्तिक आर्यन को दी गई मेडिकल हेल्प
सोर्स के मुताबिक बताया गया कि कार्तिक आर्यन 20 से 30 मिनट तक स्टेज पर रुके रहे जब तक मेडिकल हेल्प नहीं आ गई थी। मेडिकल टीम और फिजियोथेरेपिस्ट ने उनके टखने की जांच की और उन्हें दर्द से राहत मिली। इसके बाद डॉक्टर की मदद से कार्तिक आर्यन के पैर को जमीन पर रखा गया।