India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan Visit Dagdusheth Halwai Ganesh Temple: बॉलीवुड के फेमस अभिनेताओं में से एक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। ‘भूल भुलैया 2’, ‘सत्य प्रेम की कथा’ जैसी कई फिल्में करने के बाद अब एक्टर जल्द ही ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) में नजर आने वाले हैं। अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। ऐसे में एक्टर ने बीते दिन यानी 26 अक्टूबर को पुणे के एक गणेश मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
कार्तिक आर्यन ने लिया गणपति का आशीर्वाद
आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में पुणे के दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर (Dagdusheth Halwai Ganesh Temple) पहुंचे थे। इसकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिली। फोटोज में कार्तिक पिंक कलर की शर्ट पहने गणेश जी की पूजा करते हुए नजर आ रहें हैं। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में नारियल ले रखा है और भगवान गणपति के आगे खड़े होकर उनकी अराधना करते दिख रहें हैं।
बप्पा के भक्त हैं कार्तिक आर्यन
बता दें कि कार्तिक आर्यन बप्पा के बड़े भक्त हैं। वो अक्सर बप्पा के दर्शन करने उनके दरबार में पहुंचते हैं। इन फोटोज को देखने के बाद उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहें हैं। इन फोटोज को लोग लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘गणपति बप्पा मोरया’। दूसरे यूजर ने लिखा ‘वाह, केए और बप्पा कनेक्शन’।
इस दिन रिलीज होगी ‘चंदू चैंपियन’
कबीर सिंह के निर्देशन में बन रही ‘चंदू चैंपियन’ अगले साल 2024, जून में रिलीज की जा सकती है। ये पहला मौका है, जब कबीर सिंह और कार्तिक आर्यन किसी फिल्म में साथ काम कर रहें हैं। इसी फिल्म से कुछ समय पहले उन्होंने युद्ध के मैदान में बंदूक थामे हुए अपनी एक फोटो भी शेयर की थी।
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्य प्रेम की कथा’ में नजर आए थे। अब इसके बाद कार्तिक ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा ‘भूल भुलैया 3’, ‘हेरा फेरी 3’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई देगें।
Read Also:
- Alia and Shaheen Bhatt: आलिया भट्ट ने बहन शाहीन संग व्हाटसएप चैट की शेयर, ऐसी करतीं हैं बातें (indianews.in)
- UT 69: शिल्पा शेट्टी संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Raj Kundra, किए बप्पा के दर्शन (indianews.in)
- November OTT Web Series: नई वेब सीरीज की रिलीज डेट्स का हुआ एलान, नवम्बर में देखें ये तमाम फिल्में (indianews.in)