India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan ICC Men T20 World Cup: कहा जाता है कि इंडिया में दो चीजों का लोगों में काफी ज्यादा क्रेज रहता है, एक फिल्म इंडस्ट्री और दूसरा क्रिकेट का। अगर दोनों ही चीजों का आपस में किसी तरह से मिलन हो जाए, तो क्या ही कहना। इसी कड़ी में हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने क्रिकेट लवर्स के लिए अब एक बड़ी घोषणा कर दी है। अब टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को फ्री में देखा जा सकेगा।
इस दिन से शुरू हो रहा है आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि 2 जून से आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men T20 World Cup) की शुरुआत हो रही है। देशभर में इस मैच को लेकर क्रिकेट लवर्स में जुनून है। क्रिकेट को लेकर वैसे भी लोगों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है।
कार्तिक बने इस अभियान का नया चेहरा
कार्तिक आर्यन डिज्नी प्लस हॉटस्टार के अभियान ‘फ्री फॉर ऑल, हर मैच हर बॉल’ का चेहरा बन गए हैं। इस अभियान के लिए हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शूट किया, जिसके साथ उन्होंने एक एक्साइटिंग अनाउंसमेंट की। उन्हें इरफान पठान और संजय मांजरेकर के साथ इस ऐड फिल्म में देखा गया।
इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकेंगे मैच
टी20 वर्ल्ड कप के लिए फन अंदाज में अनाउंसमेंट करने के साथ ही कार्तिक ने बताया कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच को देखने के लिए पैसे नहीं देने होंगे। यह मैच फ्री में देखा जा सकता है।
कार्तिक आर्यन ने इस मैच के लिए कही यह बात
अभियान का हिस्सा बने कार्तिक आर्यन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “क्रिकेट मेरे लिए सिर्फ एक खेल नहीं है। यह आजीवन जुनून है। मैंने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के हर पल को जीया है और आने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को धमाकेदार प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्सुक हूं।”
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें वो अपकमिंग फिल्म में ‘चंदू चैंपियन’ की तैयारी में हैं। इसके अलावा वो इन दिनों फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग में भी बिजी हैं।