इंडिया न्यूज़: (Kartik Aaryan Reached Siddhi Vinayank Temple) बॉलीवुड के फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। बता दें कि इस फिल्म को लोग खूब प्यार दे रहें है। कार्तिक के फैंस इस फिल्म में उनके रोल और एक्टिंग की तारीफें कर रहें हैं। इसी बीच अब कार्तिक फिल्म की सक्सेस के लिए भगवान की शरण में पहुंच गए हैं। कार्तिक ने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच फिल्म की सक्सेस के लिए भगवान से कामना की है। कार्तिक के संग उनका परिवार भी नज़र आया। इस दौरान कार्तिक कुर्ते में काफी डेशिंग लुक में नज़र आए। जिसे देख उनके फैंस उनकी तारीफे करते नहीं थक रहें हैं। अब कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है।

  • सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘शहजादा’
  • कार्तिक अपने परिवार संग पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर
  • कार्तिक ने प्रोड्यूसर के तौर पर ली एंट्री

 

कार्तिक ने बप्पा का लिया आशिर्वाद

आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए एक फोटो शेयर की है। जिसमें कार्तिक बप्पा के सामने हाथ जोड़े खड़े नज़र आ रहें हैं। कार्तिक ने इस फोटो को शेयर करने के साथ खास कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “गणपति बप्पा मोरया।। बप्पा के आशीर्वाद के साथ अब शहजादा आपका।”

इस फोटो को फैंस लाइक करने के साथ कॉमेंट कर अपना प्यार दिखा रहें हैं। इस दौरान कार्तिक आर्यन कुर्ता पायजामा पहन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवा रंग का गमछा अपने गले में डाला हुआ है।

फैंस ने बताया असली शहजादा

इस फिल्म में कार्तिक के लुक के लिए फैंस उनकी खासी तारीफें कर रहें हैं। उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘दुनिया में तुम बस एक ही हो, तुम बहुत रिस्पांसिबल हो।’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘बॉलीवुड का शहजादा।’ तो किसी ने लिखा, ‘बॉलीवुड का फ्यूचर सुपरस्टार।’ साथ ही कईं फैंस कार्तिक की इस पोस्ट पर हार्ट और लव इमोजी कमेंट बॉक्स में ड्रोप कर रहें हैं।

कार्तिक ने प्रोड्यूसर के तौर पर ली एंट्री

कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के बारे में बात करें तो आज शहजादा सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। बता दें कि कार्तिक ने इस फिल्म की फीस नहीं ली है। साथ ही इस फिल्म से कार्तिक ने बॉलीवुड में प्रोड्यूसर के तौर पर भी एंट्री ले ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पठान’ की वजह से उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को 10 फरवरी से टाल कर 17 फरवरी कर दिया था।