India News (इंडिया न्यूज़), Bhool Bhulaiyaa 3 Update: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की वजह से खूब चर्चा में आए। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया था। इस फिल्म के हिट होने के बाद लोगों ने इसके तीसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की मांग की थी। मेकर्स ने भी फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया था। अब फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू होने वाली है।
‘भूल भुलैया 3’ इस दिन रिलीज करने की प्लानिंग
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ अगले साल यानी 2024 की फरवरी तक बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। फिल्म की इस समय स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। भूषण कुमार खुद ‘भूल भुलैया 3’ के सभी पहलुओं को सही करने पर बारीकी से काम कर रहें हैं। फरवरी, 2024 तक फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फिल्म को 4 महीने में शूट किया जाएगा। बताया गया कि मेकर्स कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की साल 2024 की दीवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहें हैं।
कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग करने से पहले डायरेक्टर कबीर खान के साथ फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग पूरी करेंगे। इसके बाद शाहिद कपूर के साथ अपनी अगली कॉमेडी फिल्म की शूटिंग करने की उम्मीद है। कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में ‘भूल भुलैया 3’, ‘चंदू चैंपियन’, ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
Read Also: स्वरा भास्कर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटोज की शेयर, चेहरे पर मां बनने की दिखी खुशी (indianews.in)