India News (इंडिया न्यूज़), Karwa Chauth 2023, दिल्ली: देशभर में आज यानी की 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसी धूम को सेलेक्ट के बीच भी देखा गया। इंडस्ट्री में भी करवा चौथ की धूम मची हुई है। एक्ट्रेस अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रख है। ऐसे में वह सोशल मीडिया पर लगातार कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी करवा चौथ की तैयारी को भी दिख रही है।
इन अभिनेत्री ने रखा पति के लिए व्रत
सितारों कि लिस्ट में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी है। जिन्होंने अपनी हाथों में लगी मेहंदी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। खास बात यह है कि उन्होंने मेहंदी डिजाइन आर्टिस्ट वीना से बनवाया है। वीना ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की इसके साथ ही फराह खान, काजल अग्रवाल, वरुण धवन की मां लाली धवन, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, सभी ने वीना से ही अपने हाथों पर मेहंदी रचवाई है।
ये भी पढे़:
- Tejas Shows Cancelled: क्यों हुए तेजस के 50 प्रतिशत शो कैंसिल? जानें वजह
- Karwa Chauth 2023: चांद ना दिखे तो ना हो परेशान, खोले इस तरह से व्रत
- Sardar Patel’s birth anniversary: PM ने दी वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि, ली एकता की शपथ