India News (इंडिया न्यूज), Kashmir Terror Attack: कश्मीर हमेशा से अपनी खूबसूरती और स्वर्ग जैसे सुंदर नजारों के लिए पुरे संसार में जाना-जाता है, महज कुछ ही समय में उसे आतंकियों की क्रूरता ने लहूलुहान कर बर्बाद कर दिया। इस हमले में अब तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 28 पर्यटक मारे जा चुके हैं। आतंकवादियों की इस घिनौनी करतूत से देश और दुनिया के लोग भड़के हुए हैं। तो वहीं, पहलगाम हमले के बाद कुछ यूजर्स ने अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा है। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि बिग बी ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बीच ही एक ट्वीट किया, जिसको देखकर यूजर्स ने अपना आपा खो दिया और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। हालांकि महानायक अमिताभ बच्चन ने पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले पर सीधी तरह से कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन बुधवार के दिन दोपहर 12.41 बजे उनके अकाउंट से एक ट्वीट किया गया। जिसके बाद ही लोगों ने उनकी ट्रोलिंग शुरू की।
अमिताभ बच्चन ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने 23 अप्रैल 2025 को देर रात एक ट्वीट में लिखा, ‘T 5356 -‘। इस पोस्ट से कुछ भी साफ नहीं हुआ और न ही लोगों को उनकी कही गई बात का मतलब समझ में आया। लेकिन लोग दो गुटों में जरूर बंट गए। इनमें से आधे लोगों ने मेगास्टार का समर्थन किया तो आधे लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।
पोस्ट पर यूजर्स का फूटा गुस्सा ?
एक यूजर ने लिखा, ‘आपका क्या मतलब है?’ दूसरे ने लिखा, ‘इसका संदर्भ क्या है?’ एक ने कहा, ‘चुप्पी बहुत कुछ कह देती है अमित जी।’ इसके अलावा कुछ यूजर्स उनसे नाराज हो गए और कहने लगे कि कश्मीर में जो हुआ, उस पर एक भी पोस्ट क्यों नहीं? एक महिला यूजर ने कहा, ‘सर, आप इस फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं। आपने पहलगाम आतंकी हमले पर श्रद्धांजलि भी नहीं दी?’ एक फैन ने लिखा, ‘सर, आपको साफ-साफ कहना चाहिए।’
पहलगाम हमले से दशहत में देश
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार, 22 अप्रैल को बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने बैसरन घाटी में पहाड़ से उतरकर बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में करीब 28 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। इसमें कई लोग घायल भी हो गए हैं। घटना के खौफनाक वीडियो भी सामने आए हैं। चश्मदीदों ने कैमरे पर बताया कि आतंकियों ने लोगों का नाम पूछकर उन्हें गोली मारी। पीएम नरेंद्र मोदी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले के बाद देशभर में गुस्सा है।