India News (इंडिया न्यूज़), Manoj Bajpayee and Katrina Kaif: फिल्म राजनीती को अब 14 साल पूरे हो गए है और फिल्म इतिहास में राजनीति ने अच्छा मुकाम हासिल किया है फिल्म के सभी सितारों ने बखूबी भमिका निभाई और फिल्म को हिट बनाया। फिल्म में रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ़, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी और नाना पाटेकर ने पूर्ण योगदान दिया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने मनोज बाजपयी को शर्मिंदा कर दिया।
देश PM Modi Resign: नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार
फिल्म राजनीति में दिखाई दिए कई बड़े चहरे
4 जून 2010 को एक ऐसी फिल्म रिलीस हुई जो पूरी तरह राजनीती पर आधारित थी फिल्म को मल्टी स्टार फिल्म का नाम भी दिया गया चूँकि फिल्म में कई बड़े-बड़े चेहरे दिखाई दिए जिसने फिल्म की महत्ता को बढ़ाया। फिल्म को 14 साल पूरे हो गए है फिर भी यह फिल्म आज तक लोगो के दिल में है, और बार-बार लोग इसे देखना पसंन्द करते है, क्योकि फिल्म में बड़े बड़े स्टार कैटरीना कैफ, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी और नाना पाटेकर का लाजवाब प्रदर्शन रहा है।
फिल्म में अन्य सितारों के अनुभव के मामले में कैटरीना का अनुभव थोड़ा कम था लेकिन फिर भी कैटरीना ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो को हैरान कर दिया। तो वही दूसरी ओर मनोज बाजपेयी का कमाल का डायलॉग ‘करारा जवाब मिलेगा’ इतना फेमस हुआ कि लोग आम बोलचाल में इस्तमाल करने लगे , मनोज बाजपेयी ने फिल्म में इतनी शानदार एक्टिंग की थी कि कैटरीना कैफ ने उनके पैर छूकर उनको सम्मान दिया, फिल्म के प्रीमियर में जब सबके सामने ऐसा हुआ तो मनोज बाजपेयी शर्मिंदा हो गए।
कैटरीना कैफ ने पैर छूकर जताई भावना
14 साल पहले जब फिल्म राजनीती का प्रीमियर हुआ तो कुछ ऐसा देखा गया जिससे मनोज बाजपेयी शर्मिंदा हो गए इस बात का खुलासा उन्होंने आप की अदालत में किया, उन्होंने बताया की कैटरीना को उनका काम इतना पसंद आया जिससे कैटरीना ने सबके सामने उनके पैर छू लिए थे जिससे उनको बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई थी..उनका कहना था की कैटरीना ने तो मिटटी पलीद कर दी उन्होंने आगे बताया की यह कैटरीना का सम्मान देने का तरीका था जो बहुत सराहनीय था। उन्होंने यह भी बताया कि उस समय उन्हें बूढ़े आदमी जैसा महसूस हुआ।