India News (इंडिया न्यूज़),Katrina Kaif, दिल्ली: 40 करोड़ में बनी लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और विक्की कौशल और सारा अली खान स्टार्स फिल्म जरा हटके जरा बचके’ शुक्रवार 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। वही बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स के बीच फिल्म शानदार कमाई भी कर रही है।
कटरीना ने की जरा हटके जरा बचके की तारीफ
वही फिल्म समीक्षकों और फैंस के तरफ से भी फिल्म को रिव्यू अच्छे मिल रहे हैं। जिसके बाद अब अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के मुख्य अभिनेता यानी विक्की कौशल की पत्नी कटरीना कैफ ने फिल्म का पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर कैप्शन में, “अब सिनेमाघरों में, पूरी टीम को बधाई, बहुत दिल से बनाई गई फिल्म।” लिख फिल्म की जमकर प्रशंसा की है।
कटरीना कैफ का इंस्टा स्टोरी देखें
Katrina Kaif
पत्नी के इंस्टा स्टोरी पर विक्की ने लुटाया प्यार
साथ ही बता दें, विक्की ने पत्नी की तारीफ पर प्रतिक्रिया देते हुए कटरीना के इंस्टा स्टोरी को रिपोस्ट कर अपनी फिल्म का एक रोमांटिक सा गाना तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए डेडिकेट किया है साथ ही अभिनेता ने हार्ट और किस इमोजी के साथ खास अंदाज में जवाब दिया है।
विक्की कौशल का इंस्टा स्टोरी देखें
यह भी पढ़ें: ‘जरा हटके जरा बचके’ के रिलीज होने के बाद भी ‘Fast X’ ने कमाए इतने करोड़