India News (इंडिया न्यूज), Kaun Banega Crorepati 17: पिछले कुछ समय से मीडिया में ऐसा खबरें चल रही हैं कि, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन की जगह सलमान खान को होस्ट बनाया जा रहा है। हालांकि अब इस शो के चाहने वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। 17वें सीजन में अमिताभ बच्चन की जगह सलमान खान शो को होस्ट करेंगे अब इस तरह की खबरों पर पूरी तरह विराम लग गया है। सोनी टीवी के करीबी सूत्र ने स्पष्ट किया है कि अमिताभ बच्चन ही KBC 17 को होस्ट करेंगे और सलमान खान की एंट्री की खबरें सिर्फ ‘अजीब अफवाहें’ हैं।
क्या सलमान बनेंगे मेजबान?
यह कयास तब और तेज हो गए थे जब खबरें आईं कि बिग बी निजी कारणों से शो से अलग हो सकते हैं। इसके बाद बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट ने दावा किया कि सलमान खान चैनल के साथ बातचीत कर रहे हैं और वह KBC में मेजबान की भूमिका निभा सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि दर्शकों को सलमान के साथ शो देखने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि अमिताभ पीछे हट रहे हैं।
तमाम अटकलों पर लगा विराम
लेकिन इंडिया टुडे की ताजा रिपोर्ट ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल से जुड़े एक सूत्र ने इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि बिग बी को शो से हटाने का कोई सवाल ही नहीं उठता और ऐसी खबरें बिल्कुल निराधार हैं। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन पहले ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के टीजर और घोषणा पोस्टरों में नजर आ चुके हैं। 4 अप्रैल को जारी किए गए एक प्रोमो वीडियो में बिग बी पेट दर्द का बहाना करते हुए नजर आते हैं, लेकिन बाद में बताते हैं कि उनका उत्साह शो की वापसी को लेकर है। प्रोमो में उन्होंने दर्शकों से SonyLIV, SMS और IVR के जरिए रजिस्ट्रेशन की अपील भी की।
जल्द सामने आएगा KBC 17 का प्रोमो
सूत्रों के मुताबिक, KBC 17 का प्रोमो शूट अगले कुछ हफ्तों में किया जाएगा और शो जुलाई में ऑन एयर होगा, जबकि प्रीमियर अगस्त के पहले सप्ताह में किया जाने की योजना है। वहीं दूसरी ओर, सलमान खान भी एक नए प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। खबर है कि वह जल्द ही ‘बिग बॉस 19’ की मेजबानी के लिए लौटेंगे। बताया जा रहा है कि जून के आखिर तक वह शो के पहले प्रोमो की शूटिंग करेंगे और शो का प्रसारण जुलाई के अंत तक शुरू हो सकता है। BC के फैंस के लिए यह तय हो गया है कि इस बार भी शो में अमिताभ बच्चन की वही जानी-पहचानी आवाज गूंजेगी, “नमस्कार देवियों और सज्जनों…”