India News (इंडिया न्यूज), Kesari 2 Trailer Released:  आज यानी गुरुवार 3 अप्रैल को अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इससे पहले मेकर्स ने अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जिसके जरिए बताया गया था कि फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। अब मेकर्स ने इसका बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर कहानी की एक झलक शेयर की है, जिसमें दिल दहला देने वाले सीन दिखाए गए।

ट्रेलर रिलीज प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले अक्षय?

‘केसरी 2’ का ट्रेलर रिलीज के बाद इवेंट किया गया। इस ट्रेलर रिलीज इवेंट और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन, अनन्या पांडे और फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी और निर्माता करण जौहर भी मौजूद थे। इस इवेंट में सी शंकरन नायर के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। इस दौरान अक्षय ने फिल्म के टीजर के बारे में भी बात की।

फोटो खिंचवाते समय मंच से गिर पड़े ऑस्ट्रेलियाई PM, फिर एंथनी अल्बानीज़ ने जो किया उसे देख दंग रह गए लोग, वायरल हो रहा है वीडियो

अंग्रेजों को गाली देने के सवाल पर भड़के अक्षय

जब इवेंट में अक्षय कुमार से पूछा गया कि आपने टीजर में गाली दी है, इसकी क्या जरूरत थी? इसके जवाब में अक्षय ने कहा- यह कितना अजीब है कि आपने मेरी गाली तो देखी लेकिन यह नहीं देखा कि अंग्रेजों ने मुझे वहां गुलाम कहा। हमारे लिए इससे बड़ी गाली क्या होगी? इसके जवाब में नायर साहब को गोली मार देनी चाहिए थी।

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर दिया बयान

मेरे पिता का जन्म जलियांवाला बाग के पास ही हुआ था। मेरे दादा ने वह सब होते हुए भी देखा था। हमने बहुत गुस्से के साथ यह फिल्म बनाई है क्योंकि जैसे ही हमें पता चला कि अंग्रेजों ने हमारे साथ क्या किया, सब कुछ अपने आप हो गया। मैं केसरी 3 और केसरी 4 बनाना चाहता हूं और वो सब दिखाना चाहता हूं जो हमारी किताबों में नहीं लिखा है।

‘मैं इस्तीफा दे दूंगा…’, वक्फ विवाद पर ये क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस में मचा हंगामा