India News (इंडिया न्यूज),  Kesari Chapter 2 First Review: बस दो दिन बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज होने वाली है। अक्षय की इस फिल्म का फैंस बड़े दिनों से इंतजार कर रहे हैं। जब से इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। अब इस फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है, इसमें अक्षय कुमार और आर माधवन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है। फिल्म की इतनी तारीफ हो रही है कि इसके अब तो नेशनल अवॉर्ड की भी मांग हुई है।

सामने आया ‘केसरी चैप्टर 2’ का पहला रिव्यू

दरअसल, मंगलवार को नई दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद राजनीतिक नेताओं ने फिल्म की तारीफ की। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विस्तृत रिव्यू शेयर करते हुए ‘केसरी चैप्टर 2’ को “भारत के स्वतंत्रता संग्राम और जलियांवाला बाग के शहीदों को एक सशक्त और मार्मिक श्रद्धांजलि” बताया। वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी फिल्म की तारीफ की।

अमीरजादों का बाप है फराह खान का कुक, घर नहीं महल में रहता है दिलीप, चलाता है बीएमडब्लू कार, देखें INSIDE VIDEO

सीएम रेखा गुप्ता ने फिल्म को बताया प्रेरणा

हाल ही में दिल्ली की CM बनी रेखा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर अक्षय कुमार, एक्टर आर माधवन दोनों के साथ तस्वीरें साझा कीं हैं और लिखा कि, “ये फिल्म केसरी चैप्टर 2 साहस, बलिदान और देशभक्ति की भावना को बहुत ही प्रभावशाली और भावनात्मक तरीके से पेश करती है। हर सीन गर्व और प्रेरणा से भरा है। अक्षय कुमार, आर माधवन और केसरी चैप्टर 2 की पूरी टीम को शुभकामनाएं। फिल्म स्क्रीनिंग के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप एस पुरी जी का धन्यवाद।”

किसने ‘केसरी 2’ को बता दिया राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म?

खिलाड़ी 786 और हाउसफुल 2 में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री असिन थोट्टूमकल का उनसे बहुत करीबी रिश्ता है और उनके पति और उद्यमी राहुल शर्मा भी एक्टर संग बहुत अच्छे संबंध रखते हैं। फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को बेहतरीन फिल्म बताते हुए राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “हम सभी लोगों ने अपनी हिस्ट्री की बुक्स में जलियांवाला बाग के बारे में पढ़ा है, लेकिन कोई भी तैयारी आपको उस वास्तविकता के लिए तैयार नहीं कर सकती है जो मैंने आज केसरी 2 की विशेष स्क्रीनिंग पर देखी। मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं कितना भावुक हूं। यह ऐसा कंटेंट है जो राष्ट्रीय पुरस्कार का हकदार है। अक्षय कुमार और माधवन द्वारा शानदार प्रदर्शन, इसे मिस न करें।”

एक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप, दूसरे से एक्ट्रा अफेयर… फिर शादीशुदा खिलाड़ी संग रचाई शादी, कैटरीना-सलमान की ब्रेकअप की बनी वजह!