India News (इंडिया न्यूज), Kesari Chapter 2 Social Media Review In Hindi: लम्बे समय से जिस फिल्म का इंतजार दर्शकों को था वो आज रिलीज हो गई है। 13 अप्रैल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हाल ही में कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए रिव्यू दिए। लेकिन अब सिनेमाघरों में केसरी 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए रिव्यू दिया है। वहीं, इंटरनेट यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है। जहां कुछ फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, वहीं लोग अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने की बात करते नजर आ रहे हैं।
लोगों से मिला जबरदस्त रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, हमारा खिलाड़ी वापस आ गया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने #केसरीचैप्टर2 में सी. शंकरन नायर के रूप में दमदार एक्टिंग की है। क्रिटिक्स इसे उनका बेहतरीन काम बता रहे हैं। इस मनोरंजक कोर्टरूम ड्रामा मास्टरपीस को देखना न भूलें। एक अन्य यूजर ने लाइव ऑडियंस का रिव्यू शेयर किया, जिसमें लोग फिल्म को जबरदस्त बताते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अक्षय कुमार की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि ‘केसरी’ का सीक्वल ‘केसरी चैप्टर 2’ शंकरन नायर के बेटे रघु पलात और बहू पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है, जो सी. शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।
‘कमजोरों के साथ तो भगवान भी…’, दिलीप घोष ने हिंदुओं को दी ऐसी सलाह, टीएमसी ने ‘BJP’ को घेर लिया!
कैसी है फिल्म?
फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक निडर वकील थे, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ने का साहस किया था। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘केसरी’ की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिन पर लिखा था, ‘6 साल पहले… साहस की एक कहानी ने देश को हिलाकर रख दिया था।’ अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं। वहीं करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया द्वारा निर्मित है।
कीव में भारतीय फार्मा कंपनी के गोदाम में लगी आग, रूस ने यूक्रेन ठहराया को जिम्मेदार