India News (इंडिया न्यूज़), Khichdi 2 Teaser Release: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी एक्शन फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) लेकर आने वाले हैं। वहीं, दूसरी तरफ दर्शकों को हंसाने के लिए ‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ (Khichdi 2) भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि ये 2010 में आई ‘खिचड़ी द मूवी’ का दूसरा पार्ट है। अब इसी बीच ‘खिचड़ी 2’ का टीजर जारी कर दिया गया है। इस टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। लगभग 13 साल बाद फैंस एक बार फिर से प्रफुल और हंसा की एक्टिंग देखने के लिए बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं।
‘खिचड़ी 2’ का टीजर हुआ रिलीज
आपको बता दें कि इस फिल्म के रिलीज में अभी समय है, लेकिन ‘खिचड़ी 2’ के टीजर में ही कॉमेडी का भरपूर तड़का लगा हुआ है। इस देख कर फैंस अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहें हैं। पारेख परिवार इस दिवाली बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टीजर में पारेख परिवार को एक सीक्रेट मिशन पर जाते हैं। टीजर में कीर्ति कुल्हारी की भी एक झलक दिखाई गई है, जो हिमांशु की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए दिखाई देती हैं। अब मिशन सफल होगा या नहीं ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलने वाला है।
फैंस ने टीजर पर दिए ये रिएक्शन
‘खिचड़ी 2’ का टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने इस पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने पहली फिल्म कितनी बार देखी है और हर बार यह अगली फिल्म के लिए उत्साहित कर देती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खिचड़ी के बिना हमारा बचपन अधूरा है।’
इस दिन रिलीज होगी ‘खिचड़ी 2’
‘खिचड़ी 2’ 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सुप्रिया पाठक, जमनदास मजेठिया, अनंग देसाई, फराह खान और राजीव मेहता जैसे कई सितारे नजर आएंगे।