India News (इंडिया न्यूज), KL Rahul And Athiya Shetty: हाल ही में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी के घर एक नन्हा मेहमान आया है। 24 मार्च के दिन अथिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, इस बात की जानकारी KL और अथिया ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए फैन्स तक पहुंचाई। इसी की वजह से केएल राहुल आईपीएल में दिल्ली ओपनिंग मैच का हिस्सा भी नहीं बन पाए। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अब एक और पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है।

कपल ने क्या रखा बेटी का नाम?

केएल राहुल इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जो कुछ ही समय में वायरल हो गई है। उन्होंने अथिया शेट्टी और अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपनी बेटी का नाम भी बताया है। राहुल ने लिखा, ‘हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ। इवारा- भगवान का तोहफा।’ बताया जाता है कि इवारा एक संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब भगवान का तोहफा होता है। बता दें, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी जनवरी 2023 में हुई थी। उनके विवाह समारोह में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे, इससे पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। वहीं, केएल राहुल और अथिया ने नवंबर 2024 में जानकारी दी थी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं। अथिया मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं।

‘जाट’ पर मंडराया भारी संकट, सनी देओल-रणदीप हुड्डा सहित फिल्म मेकर्स पर दर्ज हुई FIR, फिल्म पर लगा बड़ा आरोप

आईपीएल 2025 में कमाल दिखा रहे KL

फेमस बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली की टीम में बड़े मैच विनर रहे हैं।बल्लेबाज ने 5 मैचों के अंदर 59.50 की औसत के हिसाब से 238 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने ये रन 154.54 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। आरसीबी के खिलाफ भी राहुल ने 93 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई थी। बता दें, आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।

ग्लोबल स्टाइल में लगा देसी तड़का! लग्जरी ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर बनी ये 6 बॉलीवुड हसीनाएं