बिग बॉस विनर (Rubina Dilaik Bigg Boss Winner) को हाल ही में डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा (Jhlak Dikhla Jaa) में देखा गया था. रुबीना को लेकर हाल ही में यह खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनने वाली हैं. रुबीना ने इन प्रेग्नेंसी की खबरों पर अब तक तो कुछ नहीं कहा था लेकिन हाल ही में, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए खुलासा कर दिया है कि उनके घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है या नहीं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले, रुबीना दिलैक को उनके पति, एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ एक मटर्निटी क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था. कपल ने पैपराजी के लिए पोज भी किया था और तस्वीरें भी खिंचवाई थीं. रुबीना और अभिनव, क्योंकि एक मटर्निटी क्लिनिक के बाहर नजर आए थे, ये खबरें उड़ने लगी थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनने वाली हैं.
वैसे तो आमतौर पर रुबीना रुमर्स और उड़ती खबरों पर कमेंट नहीं करती हैं लेकिन इस बार, प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट्स पर एक्ट्रेस ने अपना मौन तोड़ते हुए सच का खुलासा कर दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) को दिए एक इंटरव्यू में रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर कहा- ‘मैं इन खबरों पर विश्वास नहीं करती हूं, इन्हें सीरियसली नहीं लेती हूं. रुबीना मजाकिया मूड में कहती हैं कि इन खबरों के चलते उन्हें अपने पति अभिनव के साथ कुछ अच्छी तस्वीरें मिल गईं. मैंने ट्विटर पर भी इनपर चुप्पी तोड़ी ताकी मैं इनपर हंस सकूं और मेरे साथ-साथ मेरे फैन्स को भी मजा आए. इन खबरों से मैं प्रभावित नहीं होती हूं, ये मुझे अफेक्ट नहीं करती हैं.