India News (इंडिया न्यूज़), Aditya Roy Kapur and Arjun Kapoor in Koffee With Karan 8: बॉलीवुड फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) को दर्शक काफी पसंद कर रहें हैं और बेसब्री से हर नए एपिसोड का इंतजार होता है। ‘कॉफी विद करण 8’ के अभी तक चार एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं और पांचवे एपिसोड में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) साथ नजर आएंगे। वहीं, इसके बाद शो में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) नज़र आ सकते हैं।
आदित्य रॉय संग अर्जुन कपूर आएंगे नजर
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि ‘कॉफी विद करण 8’ के पांचवें एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर नजर आएंगे। इस रिपोर्ट में बताया गया कि एपिसोड का शूट 20 नवंबर को किया जाएगा। इसका टेलीकास्ट विक्की कौशल और कियारा आडवाणी के एपिसोड के बाद होगा। बताया गया है कि अनन्या ने शो में आदित्य संग काफी खुलकर बात की थी ऐसे में आदित्य से बातचीत करना भी मजेदार होगा।
बता दें कि आदित्य चौथी बात कॉफी विद करण में आएंगे। इससे पहले वो सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा संग आ चुके हैं। वहीं अर्जुन कपूर भी कई बार शो का हिस्सा रहे हैं।
‘कॉफी विद करण 8’ में अभी तक के गेस्ट
बता दें कि ‘कॉफी विद करण 8’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और एक बार फिर से दर्शकों को करण जौहर के सवाल और सेलेब्स के जवाब पसंद आ रहें हैं। 8वें सीजन की शुरुआत रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने की थी। इसके बाद सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए। वहीं शो के तीसरे एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे पहुंचे और इसके चौथे एपिसोड में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट ने जलवा बिखेरा।
Read Also:
- IND vs AUS 2023: टीम इंडिया को चीयर करती दिखी Urvashi Rautela, पसंदीदा क्रिकेटर और ट्रोफी को लेकर कही ये बात (indianews.in)
- Sanjay Gadhvi Death: Abhishek Bachchan से लेकर Raveena Tandon तक, संजय गढ़वी के निधन पर स्टार्स ने जताया शोक (indianews.in)
- IND vs AUS का वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंची Sara Tendulkar, Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल (indianews.in)