India News (इंडिया न्यूज़), Koffee With Karan 8, दिल्ली: बॉलीवुड के दो सबसे फेमस और यग एक्ट्रेस में शामिल अनन्या पांडे और सारा अली खान हाल ही में करण के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में एक साथ दिखाई दिए थे। जिसमें करण जौहर मजेदार रैपिड-फायर राउंड के दौरान दोनों सितारों से कुछ सवाल पूछे। जिनका जवाब काफी मजेदार था।
इस बात का किया खुलासा
दिलचस्प बात यह है कि शो में अपने रैपिड-फायर राउंड के दौरान, सारा अली खान, जिनको मजाकिया अंदाज के लिए फैंस का बहुत प्यार मिलता है। वहीं उन्होंने खुलासा किया कि अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर भविष्य में किस तरह की पत्नियां बनेगी।
इस तरह की पत्नियां बनेंगी एक्ट्रेस
जरा हटके जरा बचके की एक्ट्रेस ने हाल ही में कॉफी विद करण सीजन 8 के एपिसोड में अपने रैपिड-फायर राउंड के दौरान मजेदार और अनोखे अंदाज को दिखाया और कुछ दिलचस्प जवाब भी दिए। जब शो के होस्ट करण जौहर ने उनसे पूछा कि अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर और वह किस तरह की पत्नियां बनेंगी, तो सारा अली खान ने मजेदार जवाब देते हुए दिल जीतने वाला जवाब दिया।
दिलचस्प बात यह है कि सारा ने जान्हवी को लेकर बताया की वह अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखेगी, वह भी तिरुपति में। लोकप्रिय स्टार को लगता है कि अनन्या उस तरह की पत्नी होगी जो बैचलरेट ट्रिप की मेजबानी करेगी और फिर भी हर समय उस लड़के के साथ वीडियो कॉल पर रहेगी। और आख़िरकार, उन्होंने खुद को ऐसे व्यक्ति के रूप में चुना जो चुपचाप शादी करेगी और किसी को नहीं बताएगी।
ये भी पढ़े:
- Best movies On Amazon:ये 7 एवर ग्रिन फिल्में देख कभी नहीं होगे बोर, इस ओटीटी होगी फ्री में स्ट्रीम
- Israel-Hamas War: युद्ध विराम को लेकर नेतन्याहू का रूख साफ, पिछले 24 घंटे में मौत का आकड़ा 200 के पार
- Meerut: सपा विधायक अतुल प्रधान ने बुनकरों-किसानों संग उर्जा भवन पर डाला डेरा