India News (इंडिया न्यूज), Kubbra Sait: ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘जवानी जानेमन’, ‘डॉली किट्टी’, ‘देवा’ और ‘रेडी’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री कुब्रा सैत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बारे में कई बातें बताई हैं। इस बारे में अभिनेत्री ने बताया है कि कैसे उन्होंने वन नाइट स्टैंड किया और उसके बाद वो गर्भवती हो गईं और फिर उन्होंने खुद जाकर अपना गर्भपात करवा लिया। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने इस बारे में और क्या कहा है।

गर्भपात पर बोलीं कुब्रा

कुछ समय पहले अभिनेत्री ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए बताया कि “जब मैंने गर्भपात करवाया, तो मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी मजबूत थी। मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए बहुत कमजोर महसूस कर रही थी। मेरे पास यह कहने की हिम्मत या ताकत नहीं थी कि अगर हम यह नहीं करेंगे, तो हम इसके साथ रहेंगे। मैं उस समय बहुत कमजोर महसूस कर रही थी। मैं खोखली महसूस कर रही थी, मुझे लगा कि मैं इसके लायक बिल्कुल नहीं हूं।” इसके अलावा उन्होंने बताया कि तब जो बात सामने आई वो ये कि आपने अपने लिए फैसला लिया और जो किया, आप अपने विचारों पर अड़ी रहीं, आपने उस रूढ़िवादी पैटर्न को तोड़ा, आपने उस सामाजिक बंधन को तोड़ा और किसी को इस बारे में पता नहीं चला। फिर मैंने खुद ही गर्भपात करा लिया और मैंने किसी को नहीं बताया।

सबकुछ धुंधला सा हो जाता… अमिताभ बच्चन को हो गई ये कौन सी बीमारी? आधी रात मेकर्स को फोन करने पर मजबूर, सुनकर सदमे में फैंस

नहीं बनेगीं ‘शूर्पणखा’

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी साफ कर दिया है कि वो रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रामायण’ में शूर्पणखा का किरदार नहीं निभाने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो इसके लिए एकदम फिट होतीं, लेकिन उन्हें कास्ट नहीं किया गया। हालांकि, वो ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस किरदार को कौन निभाएगा। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें ये नहीं मिला। वो इस मौके के लिए आभारी हैं। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि रोल मिस करने का मतलब सब कुछ खोना नहीं है।

कुमार विश्वास की बेटी बंधी बंधन में, इस करोड़पति के साथ रचाई शादी, कई सितारे बने भव्य समारोह का हिस्सा