India News (इंडिया न्यूज), Kunal Kapoor Comment On Saif Ali Khan: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ‘ज्वेल थीफ’ में सैफ का किरदार एक चालाक चोर का है। कुणाल कपूर, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता ने हाल ही में अपनी जल्द आने वाली फिल्म के बारे में बातचीत की है और बताया कि इस फिल्म को बनाने के दौरान उन्हें कैसा अनुभव मिला। इसी समय एक्टर सैफ अली खान के को-स्टार कुणाल कपूर ने उनके बारे में खुलकर बताया की फिल्म जब बन रही थी उस समय उनका व्यवहार कैसा था।

सेट पर कुणाल हुए अकेलपन का शिकार

फिल्म के सेट पर अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता ने कहा कि उन्होंने खूब मस्ती की। वहीं कुणाल का कहना है कि सेट पर वो अकेलेपन का शिकार हो गए थे। वो कहते हैं, “अकेलापन इसलिए क्योंकि मैं फिल्म में उनके साथ नहीं हूं, मैं उनके पीछे हूं इसलिए मैं सेट पर अकेला था। ये लोग साथ में मस्ती करते थे।”

‘मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी…’ पति अभिनव शुक्ला को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी तो ‘सावित्री’ बन बीच में कूदी पत्नी रुबीना, दे डाली खुली चेतावनी

सैफ के साथ काम करना मुश्किल- कुणाल

इसके साथ ही कुणाल ने सेट पर सैफ के साथ काम करने को लेकर कहा कि वह कभी भी सेट पर समय पर नहीं आते थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सैफ के साथ काम करना उनके लिए अच्छा अनुभव नहीं रहा। वह कहते हैं, ‘वह एक समस्या है। उनके साथ काम करना मुश्किल था। वह कभी भी समय पर नहीं आते थे और जब आते थे तो उन्हें अपनी लाइनें याद नहीं होती थीं और फिर हमें तब तक इंतजार करना पड़ता था जब तक वह अपनी लाइनें याद नहीं कर लेते। फिर टेक के बाद टेक’। बाकी स्टारकास्ट भी इसमें शामिल हो गई और मजाक में कहा कि चूंकि सैफ सोशल मीडिया पर नहीं हैं, इसी वजह से उन्हें कुणाल की कही बातों के बारे में कुछ भी पता नहीं चलेगा। लेकिन अगर को इस बारे में लिख दे तो उन्हें जरूर सच पता चल जायेगा।

अटका हुआ मल एक रात में हो जाएगा ढीला बस खाएं ये 8 चीजें, सुबह वाशरूम से होकर निकलेंगे हल्के