India News (इंडिया न्यूज), Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी इंडस्ट्री में सबसे देखे जाने वाले शो में शुमार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर पर्दे पर लौटने को तैयार हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस शो के सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें पुराने दर्शकों की चहेती तुलसी यानी स्मृति ईरानी एक बार फिर नजर आएंगी।
सेट पर Z+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति ईरानी को शूटिंग सेट पर Z+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। सुरक्षा को देखते हुए सेट पर बेहद सख्त प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। खास बात ये है कि एकता कपूर, अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी को छोड़कर बाकी सभी के मोबाइल फोन टैप किए जाएंगे। साथ ही, सेट पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक रहेगी।
तुसली के किरदार ने दिलाई खास पहचान
यह शो पहले 2000 में शुरू हुआ था और 2008 तक चला। तुलसी विरानी के रूप में स्मृति ईरानी की भूमिका आज भी लोगों की यादों में बसी है। इस किरदार के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। स्मृति ईरानी अब सिर्फ अभिनेत्री नहीं रहीं। वे 2003 में भाजपा में शामिल हुईं और केंद्र में मानव संसाधन, कपड़ा, सूचना और प्रसारण तथा महिला व बाल विकास जैसे अहम मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी संभाल चुकी हैं।