India News (इंडिया न्यूज़), Laapataa Ladies Trailer: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वो बहुत जल्द फिल्ममेकर के तौर पर वापसी करते हुए नजर आएंगे। जी हां, लंबे समय से आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी मूवी ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच आमिर की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। इस फिल्म की कहानी पत्नी की अदला-बदला के दिलचस्प किस्से पर आधारित है। ये फिल्म आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बनी है।
सामने आया लापता लेडीज का ट्रेलर
आपको बता दें कि बुधवार, 24 जनवरी को जियो स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म की कहानी स्पर्श श्रीवास्तव स्टारर ‘लापता लेडीज’ में पत्नी की अदला-बदली पर है। ट्रेलर देखने से पता चलता है कि दीपक कुमार (स्पर्श श्रीवास्तव) का नाम का एक लड़का शादी करके अपनी पत्नी (नीतांशी गोयल) को घर विदा कर के लाता है कि तभी अचानक ट्रेन में रास्ते से उसकी पत्नी खो जाती है और वह किसी और की दुल्हन को अपने साथ गलती से घर लेकर पहुंचता है। घर पहुंच कर बीवी का घुंघट उठाने पर उसको मालूम पड़ता है कि दीपक की पत्नी बदल गई है और वह परेशान हो जाता है।
वह थाने में जाकर पुलिस इंस्पेक्टर (रवि किशन) के सामने मामले की शिकायत दर्ज कराता है। दीपक की बदली हुई पत्नी (प्रतिभा रंता) कोई शातिर दिमाग महिला है, जो ट्रेलर से पता लगता है। कुल मिलाकार कहा जाए तो लापता लेडीज का 2 मिनट 25 सेकेंड का ये ट्रेलर कॉमेडी और सस्पेंस से भरा हुआ है, जिसे देख लोग काफी पसंद कर रहें हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘लापता लेडीज’
‘लापता लेडीज’ का ये ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस की एक्साइमेंट इस फिल्म के लिए काफी बढ़ गई है। फैंस इस मूवी की रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Also Read:
- Isha Deol: तलाक की खबरों के बीच बिना सिंदूर लगाए नजर आईं ईशा देओल, मां हेमा संग एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट ।
- The Roshans में हुई Shah Rukh Khan की एंट्री, राकेश रोशन की डॉक्यूमेंट्री का बनेंगे हिस्सा ।
- Shaitaan: Ajay Devgn का शैतान से फर्स्ट लुक हुआ रिवील, सामने आई टीजर की रिलीज डेट ।