(इंडिया न्यूज़,Love birds Tamannaah Bhatia and Vijay Verma seen together): एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले काफी समय से एक्टर विजय वर्मा के साथ अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। गोवा में एक साथ नए साल का जश्न मनाने से लेकर एयरपोर्ट पर साथ दिखने तक, दोनों के अफेयर की अफवाहों से खबरों का बाजार गर्म है। हाल ही में, दोनों को एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया, जहां दोनों ने साथ में कैमरे के लिए पोज दिए।

दोनों ने साथ में दिया पोज़

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का अब एक और लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। दरअसल, अब तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ऐले अवार्ड्स सेरेमनी के दौरान फिर एक साथ दिखे। जहां स्टाइलिश ब्लू कलर की थाई-हाई स्लिट में तमन्ना भाटिया बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वहीं विजय वर्मा फंकी कूक में नजर आये।

इवेंट के दौरान तमन्ना भाटिया अपना फोटोशूट करा रही थी, तभी पीछे से विजय वर्मा गुज़रे और फिर दोनों ने साथ में पोज़ दिए। सबसे ख़ास बात ये थी कि दोनों एक-साथ बेहद कम्फर्टेबल दिखाई दिए। पहले तमन्ना और विजय ने हाथ मिलाया और फिर दोनों गले मिलते हुए देखे गए।
इसके बाद रूमर्ड लव बर्ड्स ने एक जगह बैठकर भी फोटोशूट करवाया। ऐसे में इन दोनों की रिलेशनशिप में होने की खबर को हवा मिल गयी। है।

Watch Video here: https://www.instagram.com/reel/Cnb_fvOBnI1/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

सोशल मीडिया पर यूजर्स तमन्ना-विजय की वीडियो देख के बोले-

जैसे ही सोशल मीडिया पर रूमर्ड लव बर्ड्स का यह वीडियो सामने आया, वैसे ही इसे नेटिजंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। जहां कपल के फैंस ने दोनों की जोड़ी की तारीफ की, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने तमन्ना की पसंद पर सवाल खड़े किए। एक प्रशंसक ने प्रतिक्रिया दी, “वे एक साथ बहुत प्यारे हैं।” एक अन्य ने कहा, “वे एक अच्छी जोड़ी बनाते हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “इसे यही मिला था, पागल सा।”