India News (इंडिया न्यूज), Love Insurance Kompany Release Date: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा अब बतौर निर्माता अपनी नई फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ के साथ सिनेमाघरों में लेकर आने वाली हैं। ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। फिल्म कानिर्देशन और लेखन नयनतारा के पति विग्नेश शिवन द्वारा किया गया है। इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। नयनतारा ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के साथ नयनतारा ने फिल्म LIK की एक झलक दिखाई और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘चलो प्यार में पड़ें, इस त्योहारी सीजन में, प्यार के त्योहार को मनाने के लिए 18 सितंबर को आप सभी से मिलूंगी।’
ये लोग निभाएंगे किरदार
‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ (LIK) एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसे राउडी पिक्चर्स और सेवन स्क्रीन स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कृति शेट्टी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इन सबके अलावा फिल्म में योगी बाबू, गौरी जी किशन, मिस्किन, सीमन, आनंदराज, सुनील रेड्डी और शाह रा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ की कहानी काफी दिलचस्प है, यह फिल्म एक आदमी के प्यार की तलाश के बारे में है। वह अपने प्यार की तलाश में एक मोबाइल गैजेट की मदद से साल 2035 की यात्रा पर निकल जाता है। यानी वह आदमी अपने प्यार को पाने के लिए समय की यात्रा करता है। यह फिल्म 18 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।