India News (इंडिया न्यूज), Madhuri Dixit Shanakht Film: फ़िल्में देखना जितना आसान होता है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल और जोखिम उठा कर बॉलीवुड स्टार्स उसको बनाते हैं। एक्टर के लिए एक बार को सीन देना मुश्किल नहीं भी होगा लेकिन एक्ट्रेस कितनी परेशानियां सीन सूट करने से पहले उठाती हैं शायद उसका तो आपको अंदाजा भी नहीं होगा। किसिंग सीन से लेकर इंटीमेट सीन तक उन्हें खुद को मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार करना जरुरी होता है, उसके बाद ही वो इस तरह सीन शूट कर सकती हैं। लेकिन, जब शूटिंग के समय अपने कपड़े तक उतारने को कहा जाता है, तब एक्ट्रेस के ऊपर क्या गुजरती होगी। इसका अंदाजा आप आज पढ़ने वाली इस कहानी से लगा लेंगे। आगे आप एक ऐसी घटना के बारे में जानेंगे, जिसमें एक डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के सामने उसका ब्लाउज ही उतारने की शर्त रखी थी, इसके बाद जो कुछ भी हुआ उसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा।
‘शनाख्त’ फिल्म के दौरान हुआ था ये सीन
ये कहानी साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘शनाख्त’ की है। टीनू आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित की डायरेक्टर से तीखी बहस हो गई थी। दोनों के बीच इतनी तीखी बहस हुई कि उन्होंने माधुरी को फिल्म से लगभग निकाल ही दिया था।
इस सीन पर छिड़ गया था विवाद
दरअसल, हुआ ये था कि इस फिल्म में एक सीन था, जिसमें गुंडे अमिताभ बच्चन को जंजीरों में बांध देते हैं। वह माधुरी को बचाने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन गुंडे उन पर हावी हो जाते हैं। ऐसे में माधुरी को बीच में आकर गुंडों से कहना पड़ता है कि – ‘जंजीरों में बंधे अकेले आदमी पर हमला क्यों करें, जब उसके सामने एक महिला खड़ी हो।’
निर्देशक ने रखी थी घिनौनी डिमांड
फिल्म के निर्देशक ने इस घटना के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि उन्होंने फिल्म साइन करने से पहले माधुरी को पूरा सीन समझाया था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने माधुरी से कहा था कि तुम्हें पहली बार ब्लाउज उतारना है। हम तुम्हें ब्रा में दिखाएंगे। और इस दौरान मैं तुम्हें घास के ढेर या किसी चीज के पीछे नहीं छिपाऊंगा। क्योंकि इस सीन में तुम्हें अमिताभ को बचाने के लिए गुंडों के सामने खुद को पेश करना है। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण सीन है और मैं इसे पहले दिन ही शूट करना चाहता हूं। माधुरी इस सीन को करने के लिए राजी हो गई थीं।’
एक्ट्रेस को करना पड़ा था सीन सूट
हालांकि टीनू के मुताबिक, जब पहले दिन यह सीन शूट होना था, तब माधुरी ने सीन करने से मना कर दिया था। जब डायरेक्टर ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं यह सीन नहीं करना चाहती।’ माधुरी की यह बात सुनकर डायरेक्टर भड़क गए और उन्होंने एक्ट्रेस से फिल्म को अलविदा कहने को कहा। बाद में अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘छोड़ो, अगर उन्हें कोई आपत्ति है तो…’ इस पर टीनू ने कहा था, ‘अगर उन्हें कोई आपत्ति थी, तो उन्हें फिल्म साइन करने से पहले ही ऐसा कर लेना चाहिए था।’ हालांकि, बाद में माधुरी ने यह सीन शूट कर लिया।
हनुमान जी की सबसे चहेती हैं ये 5 राशियां! जिन पर बरसती है असीम कृपा और आशीर्वाद