India News (इंडिया न्यूज़), भारतीय बॉलीवुड में, जब भी सबसे खूबसूरत चेहरों की बात होती है, तो लोग सबसे पहले मधुबाला का नाम उठाते हैं। मधुबाला का नाम आते ही, जेहन में उनकी कई छवियां ताजगी और शोभा से भर उठती मधुबाला हमेशा मधुरता और खूबसूरती की मिसाल रही हैं। उनकी अदा, उनकी मुस्कान, और उनकी अलगाववादिता किसी का भी दिल को मोह लेती हैं। 14 फरवरी 1933 को जन्मी मधुबाला के प्रेमी आज भी अनगिनत हैं।

मेट गाला 2019 में पिंक बॉल गाउन में बार्बी बनी Deepika Padukone, देखें रणवीर का रिएक्शन -Indianews

बेहद खूबसूरत थी मधुबाला

राजकपूर ने मधुबाला के बारे में एक बार कहा था कि लगता है कि ईश्वर ने खुद अपने हाथों से संगमरमर से उन्हें तराशा है। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने अपने फ़िल्मी जगत में काम करने के दिनों को याद करते हुए कहा कि जब एक दिन उन्होंने शूटिंग करते हुए मधुबाला को देखा था, तो उन्हें लगा कि उनका दिन बन गया। शम्मी कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी “शम्मी कपूर द गेम चेंजर” में एक पूरा अध्याय मधुबाला को समर्पित किया है। इसका शीर्षक है “फेल मेडली इन लव विद मधुबाला”। शम्मी कपूर इसमें कहते हैं, “मैं जानता था कि मधु किसी और के प्यार में हैं, लेकिन इसके बावजूद मैं यह स्वीकार करना चाहता हूँ कि मैं उनसे पागलों की तरह प्यार करने लगा था। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता था, क्योंकि मैंने उनसे खूबसूरत औरत कभी नहीं देखी।”

दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी

1955 में पहली बार फ़िल्म “इंसानियत” के प्रीमियर के दौरान मधुबाला दिलीप कुमार के साथ सार्वजनिक तौर पर नज़र आईं थीं। यह पहला और अकेला मौका था जब दिलीप कुमार और मधुबाला एक साथ सार्वजनिक तौर पर साथ नजर आए थे। दोनों को एक समय में भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे रोमांटिक जोड़ी माना जाता था, दोनों एक दूसरे से प्यार भी करते थे। शम्मी कपूर ने इस बारे में भी बात की है कि किस प्रकार दिलीप कुमार केवल मधुबाला को देखने के लिए मुंबई से पूना तक कार चला कर आया करते थे और दूर से ही मधुबाला को देखते थे। एक आम विचार है कि मधुबाला के पिता नहीं चाहते थे कि मधुबाला और दिलीप कुमार की शादी हो। इस विषय पर फ़िल्मी पत्रिकाओं में काफ़ी कुछ छपा भी रहा है।

हीरामंडी में अपने रोल पर Richa Chadha ने तोड़ी चुप्पी, इस वजह से निभाया था लज्जो का किरदार -Indianews

मधुबाला ने किशोर कुमार से की थी शादी

दिलीप कुमार से अलग होने के बाद वो किशोर कुमार से शादी कर लेगी ऐसा किसी को अंदाजा नहीं था। किशोर कुमार का पहली पत्नी रोमा देवी के साथ तलाक हो गया था । मधुबाला और किशोर कुमार एक साथ कई फ़िल्मे कर रहे थे।। दोनों एक-दूसरे से आकर्षित हो गए थे और 1960 में किशोर कुमार ने मधुबाला से शादी कर ली। किशोर कुमार को मधुबाला की बीमारी के बारे में पता था । वे मधुबाला को इलाज़ के लिए लंदन ले गए, जहां डॉक्टरों ने जवाब देते हुए कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा मधुबाला एक से दो साल ही जी पाएंगी। जब मधुबाला को किशोर कुमार के साथ की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, तब किशोर कुमार के पास उनके लिए समय ही नहीं था। जीवन के आख़िरी नौ साल उन्होंने बेहद एकाकी में गुजारे। इस दौरान बेहद गिने चुने लोग ही उनका हाल चाल जानने के लिए उनके घर जाते रहे थे। इसमें दिलीप कुमार का परिवार भी शामिल था। लंबी बीमारी के चलते वह थकी हारीं ज़रूर हुई थीं लेकिन चेहरे का नूर बना रहा था।

Ajay Devgn की बेटी न्यासा संग Akshay Kumar के बेटे आरव यूरोप में मना रहें वेकेशन, ओरी ने शेयर की तस्वीरें -Indianews