India News (इंडिया न्यूज़), Mansi Sharma , दिल्ली: ‘देवों के देव…महादेव’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘महाभारत’ और ‘छोटी सरदारनी’ सहित कई लोकप्रिय टीवी शो से घर घर में पहचान बनाने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस मानसी शर्मा दूसरी बार प्रेगनेंट है। और इन दिनों अपने प्रेगनेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय कर रही है। साथ ही हाल ही में उन्होंने अपना बेबी शावर भी सेलिब्रेट किया है, जिसकी फोटोज और वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें, मानसी शर्मा ने सिंगर और पंजाबी ऐक्टर युवराज हंस से शादी की है युवराज हंस मशहूर सिंगर हंसराज हंस के बेटे है। इसके अलावा दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और टिकटॉक पर पॉप्युलर कपल थे, जिस वजह से दोनों के वीडियोस खूब वायरल होते रहते थे।
सोशल मीडिया बेबी शावर वायरल फोटो और वीडियो में बता दें, मानसी शर्मा ने पिंक कलर वन शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही है वहीं उनके हस्बैंड युवराज वाइट सूट में दिखाई दे रहे है।
बता दें, युवराज और मानसी की मुलाकात ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया और करीब 2 साल बाद 2019 में दोनों ने शादी की। और अब वे अपने दूसरे नन्हें बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: किंग खान ‘जवान’ के जरिए धूम मचाने को तैयार, जानें किस दिन रिलीज होगा फिल्म का पहला गाना