India News (इंडिया न्यूज), Mahavir Shah: बॉलीवुड में जहां हीरो को सबसे ज्यादा सराहा जाता है, वहीं कुछ खलनायक ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया। 90 के दशक के ऐसे ही एक दमदार विलेन थे महावीर शाह। उनकी बिल्लोरी आंखें, खतरनाक अंदाज और डरावनी हंसी ने उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे डरावना खलनायक बना दिया। महावीर शाह ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली भ्रष्ट पुलिस अधिकारी और निर्दयी गुंडे के रूप में। चाहे वह किसी गैंगस्टर की भूमिका हो या सिस्टम में बैठे एक बेईमान अफसर की, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस इतनी दमदार थी कि लोग सच में उनसे नफरत करने लगते थे। उनकी खौफनाक हंसी और शानदार डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें बॉलीवुड का एक आइकॉनिक विलेन बना दिया।
बचपन से था एक्टिंग का जुनून
महावीर शाह का जन्म 5 अप्रैल 1960 को मुंबई में हुआ था। बचपन से ही उन्हें अभिनय का शौक था, और इसी जुनून ने उन्हें 1977 में फिल्म ‘अब क्या होगा’ से बॉलीवुड में कदम रखने का मौका दिया। हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने एक ड्राइवर की भूमिका निभाई थी, लेकिन जल्द ही उनके अंदर के विलेन को फिल्म इंडस्ट्री ने पहचान लिया।
इन फिल्मों में खलनायकी से मचाया तहलका
महावीर शाह ने अंकुश’ (1986), ‘दयावान’ (1988), ‘तेजाब’ (1988), ‘नरसिम्हा’ (1991), ‘शोला और शबनम’ (1992), ‘तिरंगा’ (1992), ‘राजा बाबू’ (1994), ‘कुली नंबर 1’ (1995), ‘जुड़वा’ (1997), ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (1998) और ‘मेहंदी’ (1998) जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी खलनायकी का जलवा बिखेरा। उनकी खासियत यह थी कि वे गंभीर और हास्य दोनों तरह की भूमिकाओं में शानदार अभिनय कर सकते थे।
असल जिंदगी में हुआ दर्दनाक अंत
फिल्मों में खूंखार विलेन बनने वाले महावीर शाह असल जिंदगी में बेहद साधारण और जमीन से जुड़े इंसान थे। वे न केवल एक बेहतरीन कलाकार थे, बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे। लेकिन 31 अगस्त 2000 को उनकी जिंदगी में एक दर्दनाक मोड़ आ गया। अमेरिका में छुट्टियां बिताते समय वे एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और इस हादसे में उनकी मौत हो गई। उनके आकस्मिक निधन ने परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया। महावीर शाह भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों में निभाए गए खौफनाक किरदार उन्हें अमर बना चुके हैं। उनकी दमदार खलनायकी और बिल्लोरी आंखों से झलकने वाला खौफ आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। 90 के दशक के इस जबरदस्त विलेन की कमी बॉलीवुड को आज भी खलती है।