India News (इंडिया न्यूज), Mahesh Babu ED Raid: महेश बाबू को ED ने रियल एस्टेट फर्मों से जुड़ी चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में समन भेजा है। आपने बिलकुल सही सुना तेलगु एक्टर को 27 अप्रैल के दिन हैदराबाद ED ऑफिस में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जैसे ही ये खबर सामने आई साउथ और बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है। एक्टर के फैंस भी इस बात को लेकर गहरा गए हैं कि आखिर ED ने महेश बाबू को किसलिए समन भेजा है। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला?
ये है पूरा मामला
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्टर महेश बाबू को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी की मानें तो महेश बाबू इन फर्मों द्वारा चलाए जा रहे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए जांच के घेरे में हैं।
ED सूत्रों से मिली चौंकाने वाली जानकारी
ED के सूत्रों का कहना है कि महेश बाबू को साई सूर्या डेवलपर्स के विज्ञापन के लिए 5.9 करोड़ रुपये, आधिकारिक बैंकिंग चैनलों के जरिए 3.4 करोड़ रुपये और नकद में 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। बहरहाल, अब देखना यह है कि महेश बाबू इस समन पर पेश होते हैं या नहीं। साथ ही, वह अपने बचाव में क्या कहेंगे?
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में महेश बाबू
इसके अलावा, अगर एक्टर की बात करें तो महेश बाबू इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं। आपको बता दें कि महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ssmb 28 में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली कर रहे हैं। इस फिल्म में महेश के साथ ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग भी चल रही है।