India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Sends Christmas Gift to Arbaaz Ex-Wife Malaika Arora: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) के भाई और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। हाल ही में 24 दिसंबर के दिन अरबाज खान ने शूरा खान (Shura Khan) से निकाह किया है। अरबाज खान और शूरा खान की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं। अरबाज खान और शूरा खान की शादी के बाद एक नाम काफी चर्चा में है। वो है अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का।
अब इन सब के बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, सलमान खान ने अपनी एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा को क्रिसमस गिफ्ट भेजा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
सलमान खान ने भेजा मलाइका को गिफ्ट
आपको बता दें कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के अरबाज खान की दूसरी शादी के बाद कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इन वीडियो पर फैंस एक्ट्रेस से अरबाज खान की शादी को लेकर कई सवाल करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच मलाइका अरोड़ा ने स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें उन्होंने सलमान खान के ब्रांड बीइंग ह्यूमन द्वारा मिले गिफ्ट को लेकर जानकारी शेयर की है। अरबाज खान और शूरा खान की शादी के बाद सलमान खान का मलाइका अरोड़ा को गिफ्ट भेजना लोगों को हैरान कर रहा है।
इस गिफ्ट के साथ-साथ एक नोट भी भेजा गया है। इस नोट में मलाइका अरोड़ा को शुक्रिया बोला गया है। मलाइका अरोड़ा के इस पोस्ट के बाद ये तय हो गया है कि अरबाज खान और शूरा खान की शादी के बाद मलाइका अरोड़ा के खान परिवार से रिश्ते खराब नहीं हुए हैं।
साल 2017 में अरबाज और मलाइका का हुआ था तलाक
सलमान खान के भाई अरबाज खान ने शूरा खान से दूसरी शादी की है। अरबाज खान की पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा रह चुकी हैं। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान साल 2017 में एक-दूसरे से तलाक ले चुके हैं। इन दिनों मलाइका अरोड़ा का अफेयर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग चल रहा है।
Read Also:
- Christmas Celebration: अपने फेवरेट टेडी बियर संग Sunny Deol ने मनाया क्रिसमस, भाई बॉबी के फेमस गाने पर किया डांस । Christmas Celebration: Sunny Deol celebrates Christmas with his favorite teddy bear, dances on brother Bobby’s famous song (indianews.in)
- Shruti Haasan: क्या गुपचुप तरीके से श्रुति हासन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड संग की शादी? Orry ने किया खुलासा । Shruti Haasan: Did Shruti Haasan secretly marry her boyfriend? Orry revealed (indianews.in)
- Christmas Celebration: बॉलीवुड से साउथ तक ऐसे मनाया क्रिसमस, ईशा-अल्लू ने शेयर की तस्वीरें । Christmas Celebration: This is how celebs from Bollywood to South celebrated Christmas, Allu Arjun shared pictures from Esha Deol (indianews.in)