India News (इंडिया न्यूज), Mamta Kulkarni: महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी, जिसके कुछ दिनों बाद ही आंतरिक कलह के चलते पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी से यह सम्मान छीन लिया गया था। इसके सात दिन बाद ही किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को अखाड़े से निष्कासित कर दिया था। 1990 के दशक की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के संन्यासी बनने की घोषणा ने कई लोगों को चौंका दिया था। ऐसे में अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदू धर्मग्रंथों के मंत्रों का गलत उच्चारण करती नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर लोग ऐसा दावा कर रहे हैं।

ममता कुलकर्णी ने सही से नहीं किया मंत्र उच्चारण

हाल ही में ममता कुलकर्णी एक न्यूज चैनल के मशहूर शो में पहुंचीं, जहां उन्हें होस्ट के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। अध्यात्म को अपनाने के अपने निर्णय पर चर्चा करते हुए अभिनेत्री ने फिल्मों में वापसी को ‘पूरी तरह असंभव’ बताया। उन्होंने कहा, “मैं दोबारा फिल्मों में काम करने की कल्पना भी नहीं कर सकती। अब मेरे लिए यह बिल्कुल असंभव है। जिसके बाद होस्ट ने उनसे पूछा कि महामंडलेश्वर बनने के लिए धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान होना जरूरी है। जिसके बाद वह ध्यान की मुद्रा में आ जाती हैं और मंत्रों का जाप करने लगती हैं। यहीं से उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है।

‘अभी चुकाएं 99,000 रुपये और जीवन भर अनलिमिटेड गोलगप्पे का उठाएं आनंद’…नागपुर के इस भईया का ऑफर हुआ वायरल

वेदों पर सवाल पूछे तो हुईं एक्टिव

वायरल वीडियो में कुलकर्णी संन्यास दीक्षा के बाद वेदों और शास्त्रों के बारे में सवाल पूछती नजर आईं। जवाब में उन्होंने आंखें बंद कर लीं और क्रॉस लेग्ड पोजीशन में आकर मंत्रों का जाप करने लगीं। हालांकि, कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका जाप गलत था, जिसकी वजह से यूजर्स के बीच उनकी काफी आलोचना हो रही है।

यूजर्स जमकर कर रहे ट्रोल

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही लाखों लोगों ने इसे देखा। जिसके बाद यूजर्स ने अलग-अलग तरह से वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा…तो चूहे को खाकर बिल्ली हज को चली गई। दूसरे यूजर ने लिखा…वह पाखंडी है, वह सब कर रही है जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा…मैडम, आपने पूरा मंत्र गलत पढ़ा है, इसीलिए आपको निष्कासित किया गया है।

किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं इस हरे जीरे से बना पानी, एक ही बार में बना लें पाउडर, महीनों तक करें सेवन शरीर की काया पलट कर देगा ये नुस्खा!