India News (इंडिया न्यूज), Mandira Bedi Birthday: टीवी शो से फिल्मों की दुनिया और फिर क्रिकेट के मैदान तक पहुंचने वाली मंदिरा बेदी की आज अलग ही पहचान है। दूरदर्शन के शो ‘शांति’ में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली मंदिरा बेदी ने अपने दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। आज मंदिरा बेदी का 53वां जन्मदिन है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंदिरा साल 1972 में कोलकाता में जन्मीं थीं। एक्टिंग और क्रिकेट कमेंट्री के साथ ही उन्होंने मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग में भी अपना जलवा बिखेरा और हर जगह उन्होंने सफलता हासिल की है। मंदिरा ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया इनमें से उनकी एक फिल्म शाहरुख खान और काजोल स्टारर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ भी थी। इस फिल्म में मंदिरा ने इतना अच्छा काम किया था कि, लोग उनके फैंस बन गए लेकिन एक्ट्रेस का इससे जुड़ा अनुभव बहुत बेकार था।
जब DDLJ के सेट पर फूट-फूट मंदिरा बेदी
1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में मंदिरा ने प्रीति नाम की एक सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू के दौरान मंदिरा बेदी ने बताया कि वह ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सेट पर खूब रोई थीं और यह मामला कोरियोग्राफर सरोज खान से जुड़ा था। एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में बताया कि एक गाने की शूटिंग के दौरान सरोज जी ने उनसे कहा था कि वह सनी देओल की तरह डांस कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘सरोज जी ने मुझसे कहा था कि तुम्हें अपनी कमर भी हिलानी पड़ेगी। तुम बिल्कुल सनी देओल की तरह अपने कंधे हिला रही हो… यह तो जेंट्स का काम है। मुझमें बहुत ग्रेस थी, मैं दौड़ सकती थी लेकिन स्टाइल दिखाने के मामले में पीछे थी।’ यह बताते हुए वह सरोज खान के सामने रो पड़ीं। इस दौरान का अनुभव मंदिरा कभी नहीं भूल सकतीं।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बदला मौसम का मिज़ाज, पारा चढ़ने को तैयार, जानें आज का मौसम
पति का हुआ निधन
मंदिरा बेदी ने टीवी शो ‘शांति’ में काफी अलग किरदार निभाया था। ऐसा करते हुए मंदिरा का आत्मविश्वास दिन-ब-दिन बढ़ता गया। सालों बाद मंदिरा ने एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। वहीं धीरे-धीरे उन्होंने क्रिकेट के मैदान को अपनी दुनिया बना लिया। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मंदिरा के पति राज कौशल का 4 साल पहले निधन हो गया था। दोनों ने साल 1999 में सात फेरे लिए थे। फिलहाल मंदिरा अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही करने में लगी हुई हैं।