India News( इंडिया न्यूज) Bollywood: सुपर स्टार सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। शो में कई कंटेस्टेंट्स के एक दूसरे से हमेशा झगड़े होते रहते हैं। वहीं, इस शो को एंटरटेनमेंट को बनाए रखने के लिए अजीबोगरीब टास्क भी होते रहते हैं इस टास्क में किसी की किसी से अच्छी बॉन्डिंग बनती है, तो किसी के बीच दूरियां बढ़ जाती हैं। ऐसा ही एक टास्क शो के अपकमिंग एपिसोड में दखने को मिलेगा।
मनीषा रानी ने की अविनाश की चुगली
एक सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा बेबिका के साथ अविनाश सचदेव की बुराई करती नजर आ रही हैं मनीषा अविनाश को लेकर बेबिका से कहती हैं ‘नाम है सचदेव, लेकिन सबसे ज्यादा झूठ वही बोलता है। इस पर तुरंत बेबिका तंज मारती हैं अविनाश कारी विपरीत बुद्धि इस दौरान अविनाश सचवेद, पूजा भट्ट और जिया शंकर के साथ हॉल में बैठे होते हैं। अविनाश यह सब सुन रहे होते हैं जिससे उनका चेहरा गुस्से से लाल होता है।
घरवालों को मिला बड़ा टास्क
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 2’ में अब तक का सबसे एडवेंचर्स टास्क जद हदीद और आकांक्षा पुरी के बीच दिखाया गया है। इस टास्क में इन्होंने एक दूसरे को लिप किस किया। इस बीच करीब 30 सेकंड तक चले इस किस सीन पर फैंस के बीच खूब हल्ला मचा था। जिसके बाद एक और टास्क कंटेस्टेंट्स परफॉर्म करते दिखेंगे लेकिन इस बार हल्ला ऑडियंस नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स में ही आपस में होते देखने को मिला। दरअसल, शो में घरवालों को एक दूसरे की चुगली करने का टास्क दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- बच्चों के मुंडन के बाद शेयर की तस्वीर, जुड़वा बच्चों का चेहरा अभी तक नहीं किया है रिवील