India News (इंडिया न्यूज़), Manoj Bajpayee, दिल्ली: अपने शानदार किरदारों के लिए जाने जाने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी ने साल 2024 में एंट्री करते ही इंस्टाग्राम पर ‘न्यू ईयर, न्यू मी’ ट्रेंड को अपना लिया है। हाल ही में, उन्होंने 2023 के लिए अपने बॉडी में बदलाव करते हुए अपनी नई तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की हैं। एक्टर ने बिना शर्ट के अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। अपनी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा-नया साल मेरे के लिए नया! देखो डी̶e̶l̶i̶c̶i̶o̶u̶s̶ सूप का मेरी बॉडी पे असर। एकदम किलर लुक है ना?
फैंस ने किया रिएक्ट
जैसे ही एक्टर ने अपनी शर्टलेस तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की वैसे ही फैंस एक्टर की तारीफ करने से खूद रो रोक नहीं पाए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, आग लगा दी आपने?? इंटरनेट पे!, वहींं दुसरे ने लिखा, वाह वाह… मुझे नहीं पता था आप में भी अच्छा है सर। तीसरे ने लिखा, मुझे हमेशा से पता था कि ये आपके कपड़ों के नीचे हैं सर। एक और ने एक्टर की तारीफ में लिखा, क्या बॉडी है! मुझे आश्चर्य है कि आपने क्या खाया?
स्ट्रिक्ट डाइट फॉले करते हैं एक्टर
मनोज बाजपेयी अपनी दिनचर्या और खानपान को लेकर काफी सख्त हैं। हाल में ही अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि वो सख्त डायट फॉलो करते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि कई साल हो गए उन्होंने रात में डिनर नहीं किया हैं। जो भी खाना होता है वो शाम होने से पहले ही खा लेते हैं।
एक्टर का वर्कफ्रेंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर को करीना के साथ जानें जान में देखा गया था। और जल्द ही एक्टर को किलर सूप में देखा जाएगा। जिसमें कोंकणा सेन शर्मा उनके साथ एहम किरदार निभाती दिखाई देंगी।
ये भी पढ़े-
- Randeep-Lin: शादी के बाद पहले वेकेशन पर निकले रणदीप-लिन, तस्वीर की शेयर
- Dunki: तापसी ने शाहरुख के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर किया खुलासा, रोमांटिक सीन की बताई सच्चाई