India News (इंडिया न्यूज), Manoj Kumar Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर मनोज कुमार अपने सख्त अनुशासन और काम के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। अपने समय में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं और इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई। लेकिन एक बार उन्होंने हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को ऐसी सख्त क्लास दी थी, जिससे सेट पर माहौल गरमा गया था।
शादी के अगले ही दिन पहुंच गई थीं हेमा मालिनी
ये वाकया 1981 का है, जब मनोज कुमार अपनी ऐतिहासिक फिल्म क्रांति बना रहे थे। उन्होंने खुद फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही ली थी। इस फिल्म में हेमा मालिनी भी मुख्य भूमिका में थीं। उसी दौरान वो रजिया सुल्तान की शूटिंग भी कर रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के अगले ही दिन हेमा मालिनी क्रांति के सेट पर पहुंच गईं। शूटिंग के दौरान उन्होंने मनोज कुमार से जल्दी जाने की इजाजत मांगी, क्योंकि उन्हें रजिया सुल्तान की शूटिंग भी करनी थी। यह सुनकर मनोज कुमार नाराज हो गए। उन्हें लगा कि हेमा उनकी फिल्म से ज्यादा किसी दूसरी फिल्म को महत्व दे रही हैं। इस बात पर सेट पर माहौल गरमा गया।
‘बहुत दुःख में थे…’ बेहद दर्दनाक थे मनोज कुमार के अंतिम पल, बेटे ने बताई रुला देने वाली सच्चाई
सफेद साड़ी पहनने से किया इनकार
इस झगड़े की असली जड़ एक खास सीन था, जिसमें हेमा मालिनी को विधवा का किरदार निभाना था। सीन के मुताबिक उन्हें सफेद साड़ी पहननी थी, लेकिन शादी के तुरंत बाद हेमा ऐसा करने में असहज महसूस कर रही थीं। उन्होंने यह सीन करने से इनकार कर दिया। जब मनोज कुमार को पता चला कि हेमा बिना बताए रजिया सुल्तान की शूटिंग भी कर रही हैं, तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने हेमा को पूरे दिन सेट पर इंतजार करवाया, लेकिन उस दिन कोई शूटिंग नहीं हुई। बताया जाता है कि इस दौरान हेमा मालिनी काफी परेशान हो गईं और सेट पर ही रो पड़ीं।
सुपरहिट रही ‘क्रांति’
हालांकि बाद में दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद नतीजे साफ हो गए। क्रांति बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई और हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा दिलीप कुमार, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा और परवीन बॉबी जैसे बड़े सितारे भी थे। दूसरी तरफ, रजिया सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस घटना के बाद भी हेमा मालिनी और मनोज कुमार के रिश्तों में कोई कड़वाहट नहीं आई और दोनों ने आगे भी साथ काम किया।
काम को लेकर सख्त थे मनोज कुमार
मनोज कुमार का यह रवैया दर्शाता है कि वह अपने काम के प्रति कितने समर्पित थे। वहीं, हेमा मालिनी भी उस दौर की सबसे बड़ी स्टार थीं और उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दीं। यह घटना भले ही उस समय चर्चा में रही हो, लेकिन दोनों ही कलाकारों ने इसे अपनी प्रोफेशनल लाइफ का हिस्सा माना और आगे बढ़ गए।