India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush , दिल्ली: इस साल रामायण पर बेस्ड मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हो गई है। बता दें, इस फिल्म के प्रमोशन में कृति सेनन और प्रभास दोनों ही जी जान से लगे हुए थे। वही दूसरी तरफ फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे। ऐसे में 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज होने के बाद कृति और प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। क्योंकी फिल्म को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल में भी ‘आदिपुरुष’ रिलीज हो गई है।

नहीं थम रहे फिल्म को लेकर विवाद

लेकिन वही दूसरी तरफ फिल्म को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है। क्योंकि फिल्म रिलीज होने से पहले आदिपुरुष का पोस्ट, ट्रेलर और कृति सेनन को डायरेक्टर ओम राउत के संग तिरुपति वेंकेंटेश्वर मंदिर दर्शन करने के बाद किस करने के बवाल के बाद अब सोशल मीडिया पर आदिपुरुष रिलीज होते ही डायलॉग को लेकर कंट्रोवर्सी शुरु हो गया है।

जिसके बाद अब इस कंट्रोवर्सी पर फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने एक मीडिया इंटरव्यू में सफाई देते हुए बताते है की, “सिर्फ हनुमान जी की बात क्यों हो रही है, मुझे लगता है अगर बात होनी चाहिए तो हमें भगवान श्रीराम के जो संवाद है उनके बारे में भी बात करनी चाहिए, हमें जो मां सीता के संवाद है जहां वो चैलेंज करती हैं रावण की अशोक वाटिका में बैठकर कि रावण तेरी लंका में अभी इतना सोना नहीं है कि जानकी का प्रेम खरीद सके, इसके बारे में बात क्यों नहीं हो रही है।”

जानबूझकर लिखे गए ऐसे डायलॉग्स

डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के अनुसार जिस डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर इतना हल्ला हो रहा है, उन्हें जानबूझकर ऐसा रखा गया है जिससे आजकल के लोग उससे जुड़ सकें। मीडिया इंटरव्यू में आगे मनोज बताते हुए कहते है “हम रामायण को कैसे जानते हैं। हमारे यहां कथा वाचन की भी परंपरा है, रामायण एक ऐसा ग्रंथ है जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, अखंड पाठ होता है, कथा वाचक होते हैं, मैं एक छोटे से गांव से आया हूं हमारे यहां दादियां-नानियां जब कथा सुनाती थीं तो इसी भाषा में सुनाती थीं। ये जो डायलॉग (कपड़ा तेरे बाप का…) जिसका जिक्र किया, इस देश के बड़े-बड़े संत, इस देश के बड़े-बड़े कथावाचक ऐसे ही बोलते हैं जैसे मैंने लिखा है, मैं पहला नहीं हूं जिसने इस तरह के डायलॉग लिखे हैं, यह पहले से ही हैं।”

यह भी पढ़ें:  राधिका मदान ने पपी के साथ येलो टॉप में क्यूट फोटो शेयर कर जीता यूजर्स का दिल