India News (इंडिया न्यूज), Mardaani 3 Release Date Out: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ के तीसरे पार्ट को देखने के लिए फैंस न जाने कब से इन्तजार कर रहे हैं। मर्दानी फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फ्रेंचाइजी रही है। पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। अब एक बार फिर मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट को लेकर ऐलान कर दिया है। मर्दानी फिल्म में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाती दिखाई देंगी। ‘मर्दानी 3’ फिल्म का पहला लुक यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, इस लुक में रानी बेहद दमदार और खूंखार अंदाज में दिख रही हैं। अपने हाथों में बंदूक लिए रानी मुखर्जी का लुक बेहद धाकड़ लग रहा है। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि फिल्म अगले साल होली के मौके पर रिलीज होगी।

होली पर रिलीज होगी फिल्म

‘मर्दानी 3’ फिल्म से एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का लुक शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन दिया, ‘मर्दानी 3 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी, क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।’ रानी मुखर्जी ने अपने एक बयान में मजबूत स्क्रिप्ट के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘अगर मर्दानी 3 की स्क्रिप्ट वाकई मजबूत है, तो मुझे बहुत खुशी होगी। एक अभिनेत्री के तौर पर मैं तभी फिल्म करती हूं, जब कहानी मजबूत हो और उसका सार्थक प्रभाव हो।’

फिर हुआ साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार का जानलेवा एक्सीडेंट, कार के उड़े चिथड़े, वीडियो हो रहा वायरल

फिल्म को लेकर क्या बोलीं रानी?

रानी ने आगे कहा, ‘जब मैंने मर्दानी 2 की, तो मैं बहुत नर्वस थी, क्योंकि मैंने पहले कभी सीक्वल नहीं किया था। मुझे संदेह था कि क्या मैं फिर से वह किरदार निभा पाऊंगी, जिसे मैंने पहले छोड़ दिया था। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, मुझे यह बहुत पसंद आया। अब, इसका अनुभव करने के बाद, मैं ‘मर्दानी 3′ में फिर से उस भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित हूं।’

जीत के बाद बद्तमीजी पर उतर आए Virat Kohli! पंजाब के कप्तान के साथ किया ऐसा व्यवहार, Video देख आ जाएगी शर्म