MC Stan Breaks Record: टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन का फिनाले रविवार, 12 फरवरी को खत्म हो चुका है। जिसके विजेता एमसी स्टैन रहे। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद से ही एम सी स्टैन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी कड़ी में विनर ने पॉपुलैरिटी के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है।
स्टेन ने तोड़े रिकॉर्ड
दरअसल, बीते रविवार को बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले था। जहां एम सी स्टेन विजेता बन शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। शो जीतने के बाद स्टैन ने शो के होस्ट सलमान खान के साथ ट्रॉफी की फोटो शेयर की है। जहां स्टेन ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘हमने इतिहास रच दिया है, आखिर तक हम सच्चे रहे। अम्मी का सपना पूरा हो गया, ट्रॉफी आ गई है। जिस-जिस ने प्यार दिखाया सबको हक है। एंडिंग तक स्टेन।’ स्टैन की इस फोटो ने कई सेलेब्स के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
स्टैन का पोस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.instagram.com/p/Cok1FhmKmiK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fa191446-4f13-4561-b6f6-8b59536c5b44
मिले इतने लाइक्स
बता दें स्टैन की इस पोस्ट पर को 69,52,351 लोगों ने लाइक किया है और 1,47,545 कमेंट किए गए हैं। इससे पहले बिग बॉस जीतने वाले किसी भी कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया पर इतने लाइक्स और कमेंट नहीं मिले हैं। ऐसे में स्टेन ने बिग बॉस सीजन 15 की विजेता रही तेजस्वी प्रकाश और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को भी पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली को भी पछाड़ा
यही नहीं, स्टैन की इस पोस्ट ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। स्टेन के फैंस ने विराट की पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें विराट को स्टेन के मुकाबले काफी कम लाइक्स और कमेंट मिलें हैं।
ये भी पढ़ें: जोरदार तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सभी सेक्टरों में तेजी