India News (इंडिया न्यूज़), Meera Chopra Haldi Ceremony Photos: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) की बहन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने हाल ही में शादी की है। बता दें कि 12 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल (Rakshit Kejriwal) के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुकी है। शादी के बाद उन्होंने अपनी कई शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। अब सोमवार, 18 मार्च को मीरा ने खुद अपनी हल्दी सेरेमनी की एक झलक फैंस के साथ शेयर की।
मीरा चोपड़ा ने हल्दी सेरेमनी का वीडियो किया शेयर
यह भी पढ़ें: पति Nick Jonas की बाहों में रोमांस फरमाती दिखीं Priyanka Chopra, दुबई वेकेशन की थ्रोबैक तस्वीरें की शेयर
आपको बता दें कि मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल अपनी हल्दी सेरेमनी में येलो आउटफिट में नजर आ रहें हैं। मीरा ने अपना हल्दी लुक सेटल मेकअप, कर्ली हेयर और फूलों वाली ज्वेलरी के साथ पूरा किया है। इस लुक में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रहीं हैं। हल्दी सेरेमनी में ये कपल एक-दूजे के प्यार में डूबा नजर आ रहा है। दोनों ने एक-दूसरे को खूब हल्दी लगाई। मीरा ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “रक्षित के साथ मेरी शादी में सभी के पसंदीदा समारोह, हल्दी समारोह का मजा।”
यह भी पढ़ें: असली सोने से बने आउटफिट में महारानी लुक में दिखीं Radhika Merchant, हस्ताक्षर सेरेमनी में दिखीं गॉर्जियस
मीरा ने वेडिंग की अनसीन तस्वीरें की शेयर
हल्दी सेरेमनी का वीडियो शेयर करने के बाद मीरा ने अपने वेडिंग की भी कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में लाल लहंगे में दुल्हन बनीं मीरा चोपड़ा बहुत ही प्यारी लग रहीं है। इस लुक के साथ मीरा ने गले में चोकर हार, नाक में नथ, कान में झुमके और मांगटीका कैरी किया हुआ है। बता दें कि मीरा ने फेमस डिजाइनर सब्यसाची का लाल लहंगा पहना था, जो उन्हें पूरी रॉयल लुक दे रहा था। वहीं, रक्षित ऑफ-व्हाइट शेरवानी में अपनी लेडी लव के साथ जच रहे थे।