India News (इंडिया न्यूज), Mexican Regional Music Group: फिल्म इंडस्ट्री से आये दिन इस तरह की खबरें आती हैं, जिनको सुनकर दिल दहल जाता है। हाल ही में एक ऐसी ही खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल, टेक्सास सीमा के पास रेनोसा में बैंड के पांच सदस्यों के शव मिले हैं, जिनका पांच दिन पहले अपहरण किया गया था। इस पुरे मामले को सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

लापता हुआ था बैंड

दरअसल, मैक्सिकन रीजनल म्यूजिकल बैंड के 5 लोग कुछ समय पहले किडनैप हो गए थे। पुलिस की जांच के बाद इन सभी की बॉडी टेक्सास सीमा पर उत्तरी शहर रेनोसा में पाई गई है। पुलिस ने यह जानकारी साझा की है। पुलिस का कहना है कि ग्रुपो फुगिटिवो बैंड के ये सदस्य रविवार से लापता थे और अब इनके शव मिलने से हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि ये लोग शहर की पार्टियों में परफॉर्म करते थे।

सावधान! जीभ का ये स्वाद कहीं बन न जाए आपकी मौत का काल, पेट में जहर छोड़ रहा मोमोज, इन 5 जानलेवा बीमारियों का खतरा, डॉक्टर्स ने दी हिदायत

ये है मामला

इस पूरे मामले पर बात करते हुए तमाउलिपास राज्य के अधिकारियों ने बताया है कि पांच दिन पहले ग्रुपो फुगिटिवो बैंड के ये सदस्य एक पार्टी में परफॉर्म करने जा रहे थे, लेकिन लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही रात 10 बजे इनका अपहरण कर लिया गया। इस दौरान ये लोग एक एसयूवी में सवार थे और अब इनके शव रेनोसा के बाहरी इलाके में मिले हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के बारे में बात करें तो माना जा रहा है कि ये लोग गल्फ कार्टेल के एक गुट का हिस्सा हैं। हालांकि इन लोगों की हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इसके अलावा ये भी सुनने में आया था कि इन सभी के शवों को जला दिया गया है, लेकिन पुलिस ने ऐसी सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। वहीं मामले की आगे की जांच जारी है।

युवती को ‘इम्प्रेस’ करने के चक्कर में पिस्टल निकालकर हवा में लहराने लगा युवक…फिर कर दी 5 राउंड फायरिंग, उसके बाद जो हुआ…!!