India News (इंडिया न्यूज), Mithi River Scam: मीठी नदी की सफाई के नाम पर हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में अब बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया का नाम सामने आया है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके तहत डिनो सोमवार सुबह 11 बजे ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया। यह मामला 65 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है।
मीठी नदी प्रोजेक्ट में किया गया फर्जीवाड़ा
ईओडब्ल्यू की जांच के अनुसार, मीठी नदी प्रोजेक्ट में फर्जी बिल, झूठे दस्तावेज और गलत पर्चियों के आधार पर भुगतान किया गया। ठेकेदारों ने न केवल झूठी लॉगबुक जमा कीं, बल्कि सफाई के नाम पर 3 करोड़ की मशीनें भी ऊंचे किराए पर ली गईं, जो सवालों के घेरे में हैं। आरोप है कि कई ऐसे कामों का भुगतान किया गया जो असल में किए ही नहीं गए।
‘सिंदूर क्यों लगाती हो’, राष्ट्रपति के पूछते ही भरी सभा में रेखा ने खोल दिया वो अनसुना राज
ED ने जांच अपने हाथ में ली
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी जांच अपने हाथ में ले ली है। बताया जा रहा है कि मीठी नदी को सुंदर बनाने और उसकी सफाई के लिए कुल 1,100 करोड़ रुपये का बजट तय हुआ था। लेकिन इसके बावजूद शहर में जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जिससे मुंबई की मानसून तैयारी पर भी सवाल उठते हैं। ईओडब्ल्यू की जांच इस ओर इशारा करती है कि डिनो मोरिया और उनके भाई की बातचीत मुख्य आरोपी से हुई थी, जिसे अब खंगाला जा रहा है।
क्या है डिनो का करियर अपडेट?
वर्कफ्रंट की बात करें तो डिनो हाल ही में भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर के साथ वेब सीरीज ‘द रॉयल’ में नजर आए थे। वे ‘राज’ और ‘प्यार में कभी कभी’ जैसी फिल्मों से पहचाने जाते हैं। जल्द ही वह अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ ‘हाउसफुल 5’ में दिखेंगे, जो 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है।