India News (इंडिया न्यूज़), (Mithun chakraborty Mother Passed Away) फिल्म अभिनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, और राज्यसभा के सदस्य मिथुन चक्रवर्ती की मां का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। एक्टर की मां शांतिरानी चक्रवर्ती ने 6 जुलाई को अंतिम सांस ली। शांतिरानी मुंबई में मिथुन की पत्नी योगिता और बच्चों के साथ रहती थी। इससे पहले वो बच्चों के साथ कोलकाता में रहा करती थीं। बेटे मिथुन को सक्सेस के बाद वह मुंबई आकर रहने लगीं।

तीन साल पहले पिता का हो गया था निधन

एक्टर की मां बढ़ती उम्र के साथ बीमार होती गईं। उम्र संबंधी बीमारियों से जूझते हुए उनका गुरुवार को निधन हो गया।बता दें कि तीन साल पहले कोविड के दौरान एक्टर के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ था और अब एक्टर के सिर से मां का साया भी उठ चुका है।

कुणाल घोष ने जताया शोक

एक्टर की मां  के निधन के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने शांतिरानी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मिथुन चक्रवर्ती की मां के निधन पर दुख है। मिथुदा और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति मिले।

यह भी पढ़ें-Lagaan Elizabeth: लगान की विदेशी एक्ट्रेस बॉलीवुड में कर रही है वापसी, ओटीटी सीरीज में आएंगी नजर